Majun Dabidul ward uses in hindi-माजून दबीदुल वर्द के स्वास्थ्य फायदे, खुराक और कीमत

Majun Dabidul ward माजून दबीदुल वर्द एक युनानी क्लासिकल मेडिसिन है।  यह दवाई गैस्ट्रिक, सिरोसिस, गर्भाशय(रहम) और आंतों की सूजन, लीवर स्पलीन का बढ़ना, हेपेटाइटिस आदि तरह की बीमारियों में फायदेमंद है। 

 माजून दबीदुल वर्द को हमदर्द(hamdard),  देहलवी,  रेक्स, न्यू शमा, सदर दवाखाना सहित कई यूनानी कंपनियों द्वारा बनायीं जाती है।  जानिए इसकी पूरी जानकारी। 

माजून दबीदुल वर्द के स्वास्थ्य फायदे - Benefits of Majun Dabidul ward in Hindi

1- माजून दबीदुल वर्द उपयोग लिवर और पाचन  से जुड़ी बीमारी जैसे कि  तिल्ली का बढ़ना,  लीवर सिरोसिस, सुस्त यकृत, पीलिया  के उपचार में फायदेमंद  है। 

2- गर्भाशय की सूजन को दूर करने में भी यह दवाई बेहद अच्छी साबित हो सकती है। 

3- माजून दबीदुल वर्द अपच, गैस्ट्राइटिस मेट्राइटिस  समस्या को दूर करने में लाभदायक साबित होता है। 

4- नियमित खुराक लेने से भूख खुलकर लगने लगती है, हाजमा सही रहता है, बदहजमी खत्म होती है। 

5- इसके अलावा  माजून दबीदुल वर्द के उपयोग से कमजोरी, खट्टी डकार, पेट की सूजन,  जी मिचलाना जैसी परेशानिया भी गायब हो जाती है।

Ehtalami Tablet uses, benefits and dosage-शीघ्रपतन और स्वपनदोष से राहत दे

माजून दबीदुल वर्द में शामिल घटक - Composition of Majun Dabidul ward in hindi

  • बालछड
  •  अजमोद 
  • असारून
  •  गुले गाफिस 
  • उद बालसन 
  • इलायची खुर्द 
  • इज़खर 
  • लाक मग्सूल
  •  मजीठ
  •  लौंग 
  • कुश्त शीरीं 
  • मस्तगी रूमी
  •  तुखम कासनी
  •  तुखम कसूस 
  •  गुले सुर्ख
  • ऊद हिंदी 
  • तबाशीर
  • शहद 
  •  जा़फरान 
  • सफेद कंद 

इसे माजून विधि द्वारा बनाया जाता है। इन सभी जड़ी बूटियों को बारीक कूटकर चीनी या शहद के किवाम में मिलाकर तैयार किया जाता है।


माजून दबीदुल वर्द को सेवन का तरीका - Dosage of Majun Dabidul ward in hindi

5 से 10 ग्राम माजून दबीदुल वर्द को सुबह और शाम 50 ml लेना होता है।  इसे आप पानी या अर्क जीरा, अर्क बादियान, अर्क मकोय साथ भी लिया जा सकता है।  लेकिन किसी हकीम या वैद्य से परामर्श पर ही। 

माजून दबीदुल वर्द के क्या नुकसान हो सकते है ? - Side Effects of Majun Dabidul ward in hindi

माजून दबीदुल वर्द दवा जड़ी बूटियों से बनी एक हर्बल यूनानी दवाई है।  यदि आप सही खुराक लेते है तो कोई नुकसान दिखते। 

मधुमेह पीड़ित इसके सेवन से बचे क्योंकि इसमें शहद और चीनी का इस्तेमला किया गया है। 

इसके अतिरिक्त गर्भवती महिलाएं और किसी विशेष रोग से पीड़ित व्यक्ति उपयोग से पहले डॉक्टरी सलाह अवश्य ले।  

माजून दबीदुल वर्द की क्या कीमत(price) है ? 

माजून दबीदुल वर्द यूनानी दवा की 125 ग्राम पैक की कीमत ₹115 हो सकती हैं।  इसे आप किसी भी यूनानी दवाखाना या ऑनलाइन खरीद सकते हैं। 

1 किलो माजून दबीदुल वर्द की कीमत - 710 रूपए हो सकती है। कीमत में बदलाव संभव है। 

Hamdard Majun Falasfa-हमदर्द माजून फलासफा के फायदे, इस्तेमाल का तरीका और कीमत