Hamdard Majun Falasfa-हमदर्द माजून फलासफा के फायदे, इस्तेमाल का तरीका और कीमत

hamdard majun falasfa हमदर्द माजून फलासफा एक यूनानी हर्बल दवा है जो खास किडनी(गुर्दे) के रोग के लिए उपयोग की जाती है। आगे जानिए majun falasfa  के क्या फायदे, नुकसान है इसके अलावा इसे इस्तेमाल करने का तरीका और कीमत। 

 हमदर्द माजून फलासफा दवा पेस्ट(paste) रूप में होती है यह गुर्दे की बीमारी के अलावा जोड़ो के दर्द और मूत्र असंयमिता में भी बहुत लाभकारी होता है। से डॉक्टर की सलाह के अलावा बिना के पर्चे के भी प्राप्त किया जा सकता है।

हमदर्द माजून फलासफा के स्वास्थ्य फायदे - Benefits of Hamdard Majun Falasfa in hindi 

1- हमदर्द माजून फलासफा के किडनी(kidney) की बीमारियों से जुड़ी समस्यायों के लिए है। यह गुर्दे की खराबी होने से सबंधित विकार, दर्द को ठीक करने में बहुत फायदेमंद होती है। 

2- हमदर्द माजून फलासफा जोड़ों में होने वाले दर्द को भी ठीक करने में अत्यंत लाभकारी है। इस दवा में मौजूद पोषक तत्व जोड़ो की गतिशीलता में कमी और अकड़न को दूर कर सकती है।  जिससे आप पुनः चलने समर्थ हो सकते है। 

3- Hamdard Majun Falasfa मूत्र असंयमिता में विश्वसनीय रूप से असरदार है।  इस रोग में व्यक्ति अपने मूत्र को रोकने असमर्थ रहता है इससे हीनभावना उत्पन्न होती है। लेकिन इस चमत्कारी दवा से यह प्रॉब्लम खत्म हो सकती है।

4- हमदर्द माजून फलासफा आपकी यौन संबंधी रोगों के लिए भी हितकारी है।  यह यौन रिलेटेड विकार,  स्पर्म(वीर्य) कमी को ठीक करने में काफी मददगार साबित हो सकती है। 

5- यदि आपका पाचन दुरुस्त नहीं रहता है तो हमदर्द माजून फलासफा में उपस्थित चित्रक आंतो से गैस को खत्म कर स्वस्थ बनाता है।

हमदर्द माजून फलासफा में सम्मलित घटक - Composition of hamdard majun falasfa in hindi

  • आंवला - कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करे,  मूत्र के रूप में शरीर के अतरिक्त पानी को बहार निकाले। 
  • चित्रक - आंतो के एक्स्ट्रा गैस में कमी करे, रूमेटाइड  अर्थराइटिस की वृद्धि रोके। 
  • चिलगोजा - दिल की मांसपेशियों को मजबूत करे, यौन रोग में लाभदायक। 
  • अंगूर - सूजन और सूक्ष्म जीवो को बढ़ने से रोके, लीवर संक्रमण से बचाये। 
  • काली मिर्च - शरीर से ऑक्सीजन के मुक्त कणो को निकाले, प्रतिक्षा प्रणाली को उत्तेजित करे। 
  • कैमोमाइल - ब्लड प्रेसर कम करे, सूजन दूर करे और कैंसर की वृद्धि रोकने में मददगार। 

हमदर्द माजून फलासफा की सेवन विधि - Dosages of Hamdard Majun Falasfa in hindi

हमदर्द माजून फलासफा को व्यक्ति को अपने  लिंग, आयु और स्वास्थ्य के अनुसार चाहिए।

व्यस्क(adults) - भोजन के बाद, 5 ग्राम दिन में दो बार, दूध के साथ मुंह द्वारा माजून फलासफा को नियमित रूप से लिया जा सकता है। 


हमदर्द माजून फलासफा के नुकसान - Side effects of Hamdard Majun Falasfa in hindi 

हमदर्द माजून फलासफा के  दुष्प्रभाव(harms) नहीं देखे गए है।  यदि आप सही खुराक लेते है तो यह आपको लाभ ही देगा। लेकिन इन लोगो को बिना डॉक्टरी परामर्श के यह दवा नहीं लेनी चाहिए जो -

1- गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाये हो 

2- यदि आप किसी विशेष बीमारी से पीड़ित है और अन्य किसी दवा का सेवन कर रहे है। 

3- इसके अलावा कोई गुर्दे में समस्या अधिक हो गयी है, कोई संदेह या समस्या होने पर सेवन से पहले चिकित्सक को दिखाए। 


अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न 

प्रश्न - क्या शरीर को सुस्त बनाती है ?

उत्तर - नहीं।, इसके सेवन से सुस्ती नहीं आती है। 

प्रश्न - क्या का सेवन करने से इसकी आदत लग सकती है ?

उत्तर - नहीं, सही डोज लेने पर इसकी आदत नहीं लगती है लेकिन डॉक्टरी सलाह ले।