Ehtalami Tablet uses and dosage-शीघ्रपतन और स्वपनदोष से राहत दे

Ehtalami tablet uses in hindi यह टेबलेट दवा को तिब्बिया कॉलेज अलीगढ़ दवाखाना द्वारा बनाया जाता है। एहतलाम का मतलब ही स्वपनदोष से है यह पुरुषो के वीर्य को गाढ़ा कर इस प्रॉब्लम को खत्म करती है। 

पुरुषो को अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही से उनकी जीवन गुणवत्ता भी प्रभावित होती है और उन्हें अपने शरीर  में समस्याओ से दो चार होना पड़ता है। स्वप्नदोष के कारण हीनभावना उत्पन्न होती है। 


एहतलामी टेबलेट में शामिल घटक  - Composition of Ehtalami tablet in hindi

  • सफेद मूसली 
  • चौब जर्द बिरियाॅं
  • बेहमन सफेद
  • शतावर
  • ताल मखाना
  • बीजबंद सियाह
  • समग ए अरबी
  • अजवाइन खुरासानी
  • समग ए ढाक
  • असगंध नागौरी
  • अकीक सुर्ख
  • कुंदुर
  • कुश्ता ए बैख मरजान
  • सत लोबान
  • बर्ग ए सुद्दाब
  • नमक ए तुर्ब
  • अफ्सनतीन
  • कुश्ता ए गोदंती
  • रेवंद चीनी
  • गिल ए अरमानी
  • कुश्ता शीरीन
  • शोरा कलमी
  • समग ए अरबी
  • काली जीरी


एहतलामी टेबलेट से होने वाले फायदे : Benefits of Ehtalami Tablet in hindi

एहतलामी दवा मुख्यतौर पर पुरुषों के शारीरिक समस्याओं और बीमारियों के लिए है। पुरुषों में अधिकतर  धात रोग, शीघ्रपतन और स्वपनदोष सम्बंधित बीमारी को यह ठीक कर सकती है। 

शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने के लिए - For Increase Sperm Count

  • एहतलामी दवा वीर्य(स्पर्म) में शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने मदद करता है साथ ही उनकी क्वॉलिटी, मोबिलिटी व मोटिलिटी भी इम्प्रूव कर सकता है। 

  • शुक्राणु की संख्या में कमी होने के वजह से प्रेगनेंसी कंसीव होने में मुश्किल होती है। जिसे मेल इनफर्टिलिटी भी कहते है। इससे आपकी यह परेशानी भी खत्म हो सकती है। 

 शीघ्रपतन और स्वपनदोष खत्म करे - For Nocturnal Emission

  • वीर्य के अधिक पतला होने से शीघ्रपतन(premature ejaculation) स्वपनदोष(nocturnal emission) और शीघ्रपतन की समस्या गंभीर होती है।  एहतलामी यूनानी टेबलेट वीर्य का पतलापन दूर करता है।  

  • लम्बे समय तक स्वप्नदोष रहने के कारण बालों का झड़ना, कमजोरी, डार्क सर्कल, चिड़चिड़ापन, बाँझपन, एकाग्रता में कमी आदि होने का खतरा रहता है। नियमित सेवन से इन सभी समस्याओं स छुटकारा मिल सकता है।   

एहतलामी टेबलेट की खुराक और इस्तेमाल का तरीका :

 हर्बल यूनानी एहतलामी दवा सुबह-शाम दो पानी या दूध के साथ लेना चाहिए।  इसे आप भोजन के बाद या खाली पेट भी ले सकते है।  बेहतर परिणाम के लिए 2 महीने तक इस्तेमाल करे।  लेकिन ध्यान रहे उपयोग से पहले किसी डॉक्टर या हकीम से परामर्श अवश्य लें। 

एहतलामी टेबलेट की क्या कीमत(price) है? 

दवा एहतलामी की 50 टेबलेट मात्र  ₹70 है इसे किसी भी यूनानी या आयुर्वेद दुकान से या फिर ऑनलाइन से भी खरीद सकते हैं

एहतलामी टेबलेट लेने के दौरान परहेज :

जड़ी बूटियों निर्मित इस दवा के सेवन के दौरान आपको चिकना, अंडा, मीट, मछली, घी, खट्टे, फ़ास्ट फ़ूड  और डिब्बाबंद पदार्थ का अधिक इस्तेमाल न करे। 

एहतलामी टेबलेट के नुकसान - side effects of ehtalami tablet in hindi

इस हर्बल दवा सिमित और सही खुराक लेते है तो इसके कोई खास दुष्प्रभाव नहीं है। यदि किसी खास बीमारी से पीड़ित और दवाईओं का सेवन करते है तो पहले चिकित्सक से पूछे।