खमीरा हमीदी के फायदे, नुकसान, सामग्री और खुराक

खखमीरा हमीदी के फायदे, नुकसान, सामग्री और खुराक


Khamira Hameedi in hindi यह एक पेटेंट यूनानी हर्बल प्रोडक्ट है जो हमदर्द कंपनी का बनाया हुआ है। इस दवाई में ऐसी जड़ी-बुटिया शामिल है जो आपको बेचैनी, शारीरिक कमजोरी, घबराहट आदि में बहुत फायदा करती है इस आर्टिकल में जानिए खमीरा हमीदी से होने वाले फायदे, सामग्री और इसे कैसे इस्तेमाल करे।

खमीरा हमीदी बनाने में लगने वाले घटक(सामग्री) - Ingredients of Khameera Hameedi in hindi

*अम्बर अशहब *केहरूबा समाई *जाफरान *रोगने बालछड़ *रोगने तेजपात *रोगन ऊद *रूह-ए-खास *जटामासी *रोगने दारचीनी  *रोगने संदल  *रोगने इलायची  *रोगने लौंग  *याकूत मेहलूल *मस्तगी रूमी  *ऑरेंज *नाशपाती(पाइनएप्पल)  *यशब सब्ज मेहलूल  *सोडियम बेंजोएट *कंद सफेद  इन सभी जड़ी बूटियों के द्वारा खमीरा बनाने की यूनानी विधि द्वारा इसे तैयार किया जाता है

इन सभी जड़ी बूटियों को पीस कर चटनी की तरह बना लिया लिया जाता है। 

खमीरा हमीदी से होने वाले स्वास्थ्य फायदे - Benefits/Uses of Khameera Hameedi In Hindi

1-खमीरा हमीदी मुख्यतः खासतौर से जिस्मानी(शारीरिक) कमजोरी के लिए लाभकारी है।  यह प्रतिरोधक छमता बढाकर शरीर को ताकत देती है

2- किसी रोग से छुटकारा पाने के बाद आयी कमजोरी से राहत मिलती है। 

3- बेचैनी, घबराहट, सिर घूमना, नींद की कमी में यह ब्रेन टॉनिक का कार्य करता है। 

4- हाथो में आने वाली ऐठन, थकान में  इम्यूनिटी बूस्ट के तौर कार्य करती है। 

5- साथ ही दिल व दिमाग की कमजोरी को दूर करता है, चक्कर आना,   जैसी परेशानी को खत्म करता है यह एक कार्डियक और जो दिल और दिमाग को ताकत देता है। 

6- पुरुषो में बेहतरीन स्टैमिना और ऊर्जा बढ़ाये। 


खमीरा हमीदी के सेवन का तरीका - Dosage of Khameera Hameedi in hindi

खमीरा हमीदी 3 से 5 ग्रा सुबह खाली पेट दूध के साथ लेना चाहिए। यदि अधिक कमजोरी है तो शाम को भी ले सकते यही लेकिन डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इस्तेमाल करे।  

खमीरा हमीदी की कीमत(Price)

75 ग्राम खमीरा हमीदी की कीमत मात्र 150-/ रुपया है इसे किसी भी यूनानी या हमदर्द दवाखाना और ऑनलाइन से ले सकते है। 

खमीरा हमीदी के क्या नुकसान है ? - Side Effects of Khaeera Hameedi in hindi

खमीरा हमीदी  जड़ी बूटियों से बानी हर्बल दवा है इसके कोई खास दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला है।  पुरुष और  महिलाएं दोनों इसका उपयोग सही खुराक लेकर कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए या छोटे बच्चों को देने सबंध में अपने हकीम या वैद से संपर्क करे।