Khameera Marwareed Khas ke fadye-खमीरा मरवारीद के चमत्कारी फायदे और खुराक

खमीरा मरवारीद खास एक यूनानी औषधि है जो बिना डॉक्टर के प्रिक्रिप्शन के मिलती है।  यह मुख्य तौर पर कमजोरी(weakness) के उपचार के लिए ली जाती है, इसके साथ ही यह अन्य स्वास्थ्य लाभ देती है।  इस आर्टिकल में जानिए  Khamira marwareed ke fayde की पूरी जानकारी। 

खमीरा बनाने के लिए जड़ी बूटियों,  पेड़-पौधों, खनिजों आदि संसाधनों द्वारा प्राप्त की गई अनेक पदार्थो को शामिल किया जाता है।

इनके मिश्रण को चीनी के साथ तब तक गर्म किया जाता है जब तक खमीर न बन जाये इसलिए इसे खमीरा कहते है। यह दवा पेस्ट रूप में उपलब्ध रहती है। 

खमीरा मरवारीद खास  की मुख्य सामग्री 

इसके महत्वपूर्ण घटक इस प्रकार है - 

लेमोंग्रास(जराकुस) - यह इम्युनिटी को मजबूत करता है और उन तत्वों को कण्ट्रोल करता है जो रक्तचाप बढ़ाते है।  

चन्दन(sandal) - इसमें पाया जाने वाला एजेंट चोट लगने वाले स्थान को संकुचित कर उस स्थान पर खून का दौरा कम कर देता है।  बलगम में सुधार करता है और शरीर की सूजन को कम करने का गुण  मौजूद है। 

चांदी का वर्क - ट्यूमर के आकार के बढ़ने की दर को कम करती है, सूजन के लिए, बैक्टीरिया से लड़ने में सक्षम। 

खमीरा मरवारीद खास के फायदे - Benefits of Khamira Marwareed in hindi

  • Khamira marwareed शरीर को बलशाली बनाने के साथ-साथ अनेक रोगों से मुक्ति दिलाने में भी उपयोगी होता है।
  • इसके एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को रोगों से लड़ने की ऊर्जा प्रदान करता है। 
  • घबराहट, बेचैनी या धड़कन के अनियमित होने जैसी समस्याओं के लिए खमीरे का उपयोग लाभदायक होता है।
  • ब्लड प्रेसर को नियंत्रित करने के लिए Khamira marwareed khas एक बेहतरीन औषधि  है इसके अलावा यह ह्रदय की धमनियों को भी स्वस्थ रखने में लाभकारी होता है।
  • फेफड़ो में जमा बलगम या कफ को पतला कर निकाले जिससे फेफड़े मजबूत होते है और ऑक्सीजन आपूर्ति अच्छे से होती है। 
  • मष्तिष्क को शांत रखें और मजबूती प्रदान करने के साथ ही मष्तिष्क से जुड़ी(metal health) कई प्रॉब्लम्स को दूर करती है।  
  • कमजोर पाचन तंत्र, कब्ज, जी मिचलाना, एसिडिटी अदि के लिए खमीरा मरवारीद बेहद शक्तिशाली है।  

खमीरा कितने प्रकार का होता है ?

वैसे तो खमीरा बहुत से प्रकार का होता है अधिकतर यूनानी दवाओं को बनाने वाली कंपनियां  खमीरे का ही निर्माण करती है।

कुछ प्रसिद्ध खमीरा है - खमीरा अबरेशम,  खमीरा अबरेशम हकीम अरशद वाला, हमदर्द खमीरा, शमा खमीरा, खमीरा गावज़बन अम्बरी जवाहर वाला, देहलवी खमीरा, खमीरा मरवारीद, , खमीरा हमीदी, हर्बल खमीरा, मारवाडी खमीरा उपलब्ध है।

खमीरा मरवारीद कहाँ से प्राप्त करे ?

यूनानी दवाखाना या ऑनलाइन से आप हमदर्द खमीरा मरवारीद खास को ले सकते है। 


खमीरा मरवारीद खास की खुराक 

खुराक  एक दिन में 5 ग्राम से अधिक न ले। 

कैसे खाये - भोजन से पहले गुनगुने पानी के साथ। 

खमीरा मरवारीद खास की प्राइस(कीमत)

खमीरा मरवारीद खास का 60 ग्राम का पैक करीब ₹120 के बीच मिल जाता है। 

खमीरा मरवारीद खास के के नुकसान 

इसके कोई दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी नहीं है। लेकिन मधुमेह पीड़ित और 12 वर्ष से कम आयु के बच्चे देने और उपयोग से पहले डॉक्टरी सलाह जरूर ले।