गुप्त अंगों की खुजली कैसे दूर करें? जानिए प्राकृतिक उपाए

gupt ango ki khujali kaise door kare अगर गर्मी में पसीने या किसी  भी वजह से आपके नीचे के अंगो(private part) में खुजली होती है तो अनदेखा न करे, बल्कि इस समस्या का समाधान के लिए उपाए करे।  क्योंकि कई बार मामूली खुजली भी धीरे-धीरे संक्रमण का रूप ले लेती है। आज इस आर्टिकल में जानिए योनि के पास होने बाली खुजली या जलन को कैसे दूर कर सकते है। 

गुप्त अंगों की खुजली कैसे दूर करें? जानिए प्राकृतिक उपाए


यदि इन उपायों के बाद भी खुजली की प्रॉब्लम ठीक नहीं होती है तो कृपया डॉक्टर को जरूर दिखाए। 

गुप्त अंगों की खुजली दूर करने के घरेलू उपाए - Home remedies for Private Parts itching in hindi 


1. नारियल तेल खुजली खुजली में राहत दे 

 एक अध्ययन के अनुसार कोकोनट तेल उन बैक्टीरिया मारने में सक्षम हो सकता है जो यीस्ट संक्रमण पैदा करते है। इसलिए नीचे के अंगो या प्राइवेट पार्ट में खुजली के घरेलू उपाय female के लिए coconut oil का उपयोग बहुत अच्छा मान सकते है।  अपनी नारियल के तेल की कुछ बूंदो को अपनी  उंगलियों पर लेकर प्रभावित जगह पर मसाज करे। 


2. बेकिंग सोडा से

अगर आप एंटीफंगल गुण रखने वाले बेकिंग सोडा(Baking Soda) से स्नान करते है तो खुजली के साथ ही yeast infection से बचाव करने में मदद हो सकती है। दरअसल, बेकिंग सोडा में  

अपने नहाने वाले पानी में चौथाई कप इसे डाले और गुप्त अंगो के आस-पास की स्किन को धोये लेकिन ध्यान रखे कि यह अंदर न जाये। , चाहे कुछ देर तक स्वयं को इसमें भिगो(soak) सकते है। 


3. सेब का सिरका का उपयोग 

एप्पल साइडर विनेगर (ACV) में जीवाणुरोधी और एंटीफंगल गुण के वजह से इसे भी पानी में डालकर नहाने से वेजाइनल इचिंग में आराम मिल सकता है। यह बैक्टीरिया को और अधिक पनपने रोकता है। स्नान करने से भी संक्रमण या वेजाइनल इचिंग को शांत करने में मदद मिल सकती है। सेब के सिरके केवल 1/2 ले और पानी में डालकर नहा ले।

4. टी ट्री ऑयल  वेजाइनल इन्फेक्शन दूर करे 

कुछ ऐसे भी एसेंशियल ऑयल्स होते है जो वेजाइनल इन्फेक्शन के उपचार में प्रभावी हो सकते हैं। जैसे कि (Tea Tree Oil), इस तेल में एंटीफंगल का गुण पाया जाता है जो आपकी योनि में खुजली की समस्या से राहत दिला सकता है।  बस टी ट्री ऑयल की 2 से 3 बूंदो को अपने उँगलियों में लेकर प्राइवेट पार्ट की बाहरी त्वचा पर अच्छे से लगाए। 

प्राइवेट पार्ट में खुजली होने के कारण 

  • अधिक पसीने के वजह से भी नीचे के अंगो की स्किन में जलन और खुजली हो सकती है। 
  • पीरियड्स में एक ही पैड को अधिक घंटो तक इस्तेमाल करने से। 
  • अधिक चुस्त अंडरवेअर पहनना 
  • योनि से पानी आने के कारण। 
  • योनि का ph स्तर संतुलित न होने से। 
  • अधिक पुराने रेजर के उपयोग करने से।
  • डॉचिंग के कारण 
  • हार्मोन्स की कमी से भी या परेशानी हो सकती है। 

 डिस्क्लेमर 

इस लेख में गुप्त अंगों की खुजली के लिए बताये गए गए इलाज प्राकृतिक है इनके उपयोग से पहले स्किन एक्सपर्ट से सलाह अवश्य ले। 

FAQs

Q- औरतों के प्राइवेट पार्ट में खुजली क्यों होती है?

  • योनि के पास वाली स्किन में अधिक साबुन न लगाए। 
  • पीरियड्स में पैड को दो बार बदले। 
  • प्राइवेट पार्ट वाली स्किन का पीएच स्तर संतुलित रखे। 
  • गर्मियों में सिंथेटिक अंडरवियर पहने। 
  • माहवारी स्वछता का ख्याल रखे। 

Q- नीचे की खुजली कैसे मिटाएं?

नीचे के अंगो के आस-पास की त्वचा में खुजली होने पर नारियल तेल, सेब का सिरका, टी ट्री तेल का इस्तेमाल सकते है। 

Q- अगर मेरे प्राइवेट पार्ट में खुजली हो रही है तो मुझे क्या करना चाहिए?

अगर आपके प्राइवेट पार्ट में इचिंग होती है तो कोकोनट तेल, एप्पल साइडर, के द्वारा उपचार कर सकते है लेकिन समस्या गंभीर है तो डॉक्टर को जरूर दिखाए।