नागरादि क्वाथ चूर्ण के फायदे, उपयोग और दुष्प्रभाव

Nagradi kwath uses in hindi नागरादि क्वाथ या कश्याम एक हर्बल आयुर्वेदिक चूर्ण है जिसका उपयोग मुख्यतः ज्वर के लिए किया जाता है।  इसमें अदरक, हरड़ और गिलोय शामिल होता है ये ज्वरनाशक होती है। 

यह चूर्ण स्वाद में कड़वा, कसैला होता है और व्यक्ति के शरीर के कफ, वायु और वात को संतुलित करने में सहायक है। 

 नागरादि क्वाथ चूर्ण सामग्री - Ingredients of Nagradi Kwath Churna in hindi

नागरा यानि अदरक  1/2

गिलोय या अमृता 1/6

हरड़ या हरीतिकी 1/4

इन सभी को लेकर चूर्ण बना ले।  

नागरादि कश्याम का काढ़ा बनाने के लिए इन सभी को पानी में एक चौथाई भाग रह जाने तक उबाले और फिर रख ले। 

 नागरादि क्वाथ कश्याम की खुराक - Doasages of Nagradi Kwath Churna in hindi

बड़ो को - 12 से 25 मिली ग्राम

बच्चो के लिए - तीन से पांच मिलीग्राम 

क्वाथ में से किसी को  भोजन से पहले  शाम को ले, लेकिन डॉक्टरी सलाह पर खुराक निर्धारित करना अधिक लाभदायक है। 

 नागरादि क्वाथ को कितने दिन तक इस्तेमाल करे ?

 नागरादि को लक्षणों के आधार पर सामन्यतः दो से 6 हफ्ते उपयोग करे। 

 नागरादि क्वाथ के दुष्प्रभाव - Side Effects of Nagradi Kwath Churna in hindi

इसके कोई कास नुकसान की जानकारी नहीं है लेकिन अधिक सेवन से पेट में जलन, एसिडिटी हो सकती है। वही प्रेग्नेंट महिलाएं इसका उपयोग न करे। 

 नागरादि क्वाथ के साथ क्या सावधानी बरते 

एलोपैथिक दवाओं के साथ लेते है तो दोनों के बीच आधे घंटे का अंतराल रखे, अन्य दवाओं के साथ लेने से पहले चिकित्सकीय परामर्श ले।