सोलमेट कनेक्शन क्या होता है? इन्हे कैसे पहचाने

Find Your Soulmate In Hindi बहुत से लोग सोलमेट के बारे में जानना चाहते है कि यह किस प्रकार का रिश्ता होता है।  सोलमेट आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते है। लेकिन उन्हें नहीं पता होता है कि असली में सोलमेट किसे कहते है और इनकी पहचान क्या है? 

सोलमेट कनेक्शन क्या होता है? इन्हे कैसे पहचाने


सोलमेट का सही अर्थ क्या है ? - What is Soulmate in hindi

सोलमेट यानि आत्मीय मिलन, इन्हे जीवन साथी, घनिष्ठ व्यक्ति या हमसफ़र भी कहते है ।  यह एक आत्मीय सम्बन्ध होता है जो दो लोगो को एक दूसरे से जोड़ता है। पूर्व जन्म में आप किसी के साथ किसी भी तरह से कनेक्ट थे वही आपको इस जन्म में दोबारा मिलते है इसे ही सोलमेट(soulmate) कहते है।  सबसे पहले यह जान लीजिये की सोलमेट सिर्फ पति या बॉयफ्रेंड ही नहीं होते है बल्कि यह कोई भी हो सकता है यहाँ तक कि आपका पालतू जानवर भी।  आपके जीवन में एक से अधिक सोल्मेट्स होते है। 

सोल्मेट्स आपको कोई गंभीर दुःख नहीं देते है, इनके साथ बहुत कम्फर्टेबल फील होता है और अगर ऐसा नहीं होता है तो वह आपका सोल्मेट नहीं है। फिर चाहे वह आपका पति, माँ या दोस्त कोई भी हो वह आपका कार्मिक होता है। 

सोलमेट कनेक्शन का मतलब क्या होता है? - What is Soulmate Connection in hindi

यदि आप किसी व्यक्ति से आराम से किसी भी बात को कह सकते है, उसके साथ आपका स्ट्रांग बांड होता है,वह हमेशा बिना जजमेंट के आपकी बातो को सुन सकता है और आपको बहुत अच्छा सिक्योर फील होता है फिर चाहे वह कोई बेस्ट फ्रेंड हो या फैमिली मेंबर, तो ऐसे में कहा जाता है कि आपका उससे सोलमेट कनेक्शन है। 

सोलमेट को कैसे पहचाने? - How to know about my soulmate in hindi

  • सोलमटे के अलावा आपको किसी और के साथ इतनी घनिष्ठा महसूस नहीं होती है। 
  • यह आपके बारे में हमेशा अच्छा सोचते है। 
  • इनसे कम्फर्टेबली कुछ भी कह सकते है। 
  • आपकी बॉन्डिंग इनके साथ बहुत अच्छी होती है। 
  • कई बार यह आपके इशारो को समझ लेते/लेती है। 
  • इनसे लड़ाई भी होती है तो बहुत जल्दी आप फिर से एक हो जाते है। 
  • यदि आपका पति आपका सोलमेट है तो आपके साथ इनका रोमांटिक और पीसफ़ुल रिश्ता होता है। 
  • पति के अलावा आपके अन्य सोलमटे के साथ आपका एक आदर्श रिलेशन होता है। 
  • अधिकतर सोलमेट जीवन में लम्बे समय तक आपके साथ रहते है बिना कोई बड़ा दुःख दिए। 
  • कुल मिलाकर यह जीवन में वरदान की तरह होते है जो आपकी हमेशा हेल्प करते है।  
  • आप दोनों की कुछ आदते सिमिलर हो सकती है पर यह जरुरी नहीं । 

क्या आप सोल्मेट्स के साथ दोस्त बन सकते है ? - Is soulmate become freinds in hindi

सामन्यतः सोलमेट आपके परिवार के लोग में होते है और इसके बाद आपके दोस्त।  इन सभी से आप पूर्व जन्म में किसी भी सम्बन्ध से जुड़े थे। 

क्या सच में सोलमेट होते है ? - Is soulmates real?

यह आपके विश्वास पर निर्भर करता है कि आपका पूर्व जन्म और कर्म पर यकीन करते है या नहीं और अगर नहीं भी करते है तो जिसके साथ आप आत्मिक रूप से एक मधुर सम्बन्ध में है और वह आपका भला चाहता है तो वह सोलमेट से कम नहीं है। 

सोलमेट की क्या उम्र होनी चाहिए ?

यह किसी भी उम्र के हो सकते है बच्चे, बूढ़े, जवान और आपकी आयु के लोग। 

क्या सोलमेट बहुत रोमांटिक होते है ?

सभी सोलमेट के साथ आप अलग मसहूस करते है जैसे - कुछ के साथ दोस्त जैसा, कुछ के साथ गुरु या रेस्पेक्ट के साथ जुड़ाव और कोई एक होगा जिसके साथ आपको लव वाली फीलिंग आ सकती है लेकिन आवश्यक नहीं।