दिव्य हृदयामृत वटी एक्स्ट्रा पावर के फायदे, उपयोग और नुकसान

Divya Haridyamrit Vati Uses in hindi दिव्या हृदयामृत एक आयुर्वेदिक दवा है जो ह्रदय के कार्यो को बेहतर कर, इससे सम्बंधित होने वाले जोखिमों को कम करने में मदद करता है। आगे जानिए पतंजलि दिव्य हृदयामृत वटी के फायदे, उपयोग और नुकसान। 

यह हृदय के समस्त रोगों (heart disorders) में लाभकारी  है। इसका सेवन करने से हृदय की शिराओ के ब्लोकेजेस दूर हो सकते है, यदि हृदय का ऑप्रेशन हो चुका है तो भी डॉक्टरी सलाह पर  हृदय को ताकतवर और स्वस्थ बनाने के लिए divya hridyamrit vati extra power  का उपयोग करे। 

दिव्या हृदयामृत वटी  घटक - Ingredients Of Divya Hridaymrit Vati

  • अर्जुन छाल(Terminalia Arjuna) - 57.61 मिलीग्राम
  • चित्रक(Plumbago Zeylanica) - 11 मिलीग्राम
  •  नागरमोथा(Cyperus Rotundus)
  •  रासना(Pluchea Lanceolata) - 11 मिलीग्राम
  •  गिलोय(Tinospora Cordifolia)
  • निर्गुन्डी(Vitex Negundo) - 11 मिलीग्राम
  • काकमाची(मकोय)(Solanum Nigrum) - 11 मिलीग्राम
  • पुनर्नवा(Boerhavia Diffusa) - 11 मिलीग्राम
  • अश्वगंधा(Withania Somnifera) - 11 मिलीग्राम
  • नागरमोथा(Cyperus Rotundus) - 11 मिलीग्राम
  •  वायविडंग(Embelia Ribes) - 11 मिलीग्राम
  • शुद्ध गुग्गुलु (Commiphora Mukul) - 21 मिलीग्राम
  • छोटी हरड़(हरीतकी)(Terminalia Chebula) - 11 मिलीग्राम
  • शुद्ध शिलाजीत(Asphaltum) - 11 मिलीग्राम
  • संजयस्व पिष्टी - 0.1 मिलीग्राम 
  •  हीरक भस्म 0.005 - मिलीग्राम
  • रजत भस्म  - 0.03 मिलीग्राम
  • अकीक पिष्टी-  0.1 मिलीग्राम
  •  हीरक भस्म - 0.005 मिलीग्राम
  • मुक्ता पिष्टी -  0.05मिलीग्राम
  • जहरमोहरा पिष्टी -  0.005 मिलीग्राम


दिव्य हृदयामृत वटी के उपयोग और फ़ायदे - divya hridyamrit vati Extra Power benefits in hindi

  • यह रक्त में मौजूद खराब और उच्च कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रण में रखती है।  इसमें एक एंटीलिपेमिक का विशेष गुण है जो धमनियों में प्लाक बनने से रोकता है इससे स्ट्रोक और दिल का दौरा का जोखिम कम हो सकता है। 
  • यह जड़ी बूटियों से निर्मित ह्रदय के लिए बेहतरीन टॉनिक है जो ह्रदय को भली प्रकार से पम्प करने में सहयोग प्रदान करता है,  बढ़े हुए कोलेस्ट्राल का नियमन करती है, साथ ही यह कार्डियक आउटपुट इम्प्रूव करने के लिए मांसपेशियों को टोन भी करने के योग्य है ।
  • ह्रदय में बार-बार उठने वाले एन्जायना पेन को दूर कर आपके हृदय की छमता को बढ़ाती है।
  •  दिव्या हृदयामृत ब्लड प्रेसर को काबू में करके ह्रदय पर पड़ने वाले अतिरिक्त भार में कमी करता है।  इससे साँस फूलना, सूजन आदि में राहत मिलती है। 
  • यदि आपके धड़कन  अनियमित रहती है तो यह वटी उसे नियंत्रित कर सकती है। 
  • दिव्या हृदयामृत के औषधिय तत्व शरीर के विषाक्त पदार्थो को भी सकता है। 
  • इसके अतिरिक्त यह हृदयामृत के गोलियां हृदय की मांसपेशियों को मजबूती देती है। 


दिव्या हृदयामृत वटी की खुराक(Dosages) 

  • बच्चों के लिए - दिन में दो बार(सुबह और शाम)को एक-एक गोली।  भोजन के बाद गुनगुने दूध पानी के साथ। 
  • वयस्कों के लिए -दिन में दो बार(सुबह और शाम) दो-दो गोली भोजन के बाद।

हृदयमृत वटी प्राइस patanjali hridyamrit vati price

20 ग्राम दिव्या हृदयामृत डिब्बी - 140 रुपए।  कीमत में बदलाव संभव है। 

दिव्या हृदयामृत वटी के नुकसान - side effects of divya hridyamrit in hindi

वैसे को पतंजलि दिव्या हृदयामृत के कोई खास दुष्प्रभाव नहीं है लेकिन अनुशंशित खुराक से अधिक सेवन करने से सिर दर्द, अनिद्रा, जी मिचलाना, गैस्ट्रिक, दस्त, रक्त दबाव होने की शंका हो सकती है।  इसके अतिरिक्त यदि आप पहले से किसी अन्य रोग से जुडी दवाईया खा रहे है या कोई गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिला हो तो इसके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक को बताये।