जानिए Beeswax को बालों व त्वचा के लिए कैसे उपयोग करे ?

Beeswax uses in Hindi कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में Beeswax इस्तेमाल होता है इसके अलावा भी दैनिक जीवन में इसके बहुत उपयोग है लेकिन इसके बारे में अधिकतर लोगो को सही जानकारी नहीं है। 

जानिए Beeswax को बालों व त्वचा  के लिए कैसे उपयोग करे ?


कई लोग सोचते है कि क्या इससे बालो और त्वचा को क्या फायदे हो सकते है तो आज इस आर्टिकल में जानिए Beeswax क्या होता है ? बालों और स्किन के लिए इसे कैसे उपयोग कर सकते है। 

इस नेचुरल वैक्स में अल्कोहल के एस्टर, विटामिन ए और fatty acid पाए जाते है और इसे अन्य तरह से भी घर के इस्तेमाल में ला सकते है जो आगे बताया गया है। 

विषय सूची 

बीजवैक्स क्या है – What is Beeswax in Hindi

बीजवैक्स का त्वचा के लिए उपयोग – Beeswax Uses For Skin in Hindi

बीजवैक्स का बालों के लिए उपयोग – Beeswax Uses For Hair in Hindi

Beeswax घर पर पर कैसे तैयार करें ?

Beeswax को किस तरह से उपयोग करें ?

बीजवैक्स को इस्तेमाल करने से पहले महत्वपूर्ण टिप्स 




बीजवैक्स क्या है – What is Beeswax in Hindi

Beeswax मधुमक्खियों द्वारा तैयार एक नेचुरल मोम(वैक्स) है इसे cera alba के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल मधुमक्खियाँ अपने छत्ते को बंद करने के लिए इस वैक्स को उत्सर्जित करती हैं।

विभिन्न स्किनकेयर और  कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट्स में जैसे - आईलाइनर, लिपबॉम, लोशन आदि  में इसका इस्तेमाल होता है।  इसमें कंडीशनिंग और मॉइस्चराइजिंग का इफ़ेक्ट पाया जाता है।  


बीजवैक्स का त्वचा के लिए उपयोग – Beeswax Uses For Skin in Hindi


1. होंठों को soft बनाए

यह होठों को हाइड्रेट या नमी देकर उन्हें पुनर्जीवित(heal) करता है और फटने, रूखे होने से बचाव करता है। Beeswax को आप सीधे अपने फटे होंठों पर लगा सकते है बस थोड़ी देर मसाज करे।  अधिकतर लिपबाम में यह वैक्स मौजूद होता है। खासकर सर्दियों के मौसम में यह होठों को पोषण देता है। 

संतरे के छिलकों में छुपा है रूप दमकाने का सीक्रेट जानिए इसके फायदे और उपयोग 

2. त्वचा को मॉइस्चराइज करे 

एक नेचुरल वैक्स होने के वजह से बीजवैक्स में मॉइस्चराइजिंग बेनिफिट्स मिलते है जो त्वचा को को हाइड्रेट करके स्मूथ और सॉफ्ट बनाती है। इसलिए बॉडी लोशन वगैरा में beeswax का use किया जाता है। इसके अलावा सनस्क्रीन में भी इसका उपयोग किया जाता है। 

3. बेस्ट एक्सफोलिएटर 

अपने घरेलू स्क्रब और फेस मास्क में बीजवैक्स (  Beeswax uses in hindi for skin)मिलाना बेस्ट है।  स्किन को यह बहुत अच्छी तरह से एक्सफोलिएट कर सकता है जिससे डेड स्किन सेल्स आराम से बाहर निकल जाती है और त्वचा निखरी, कांतिवान लगती है। 

4. कोमल व मुलायम हाथ

सर्दियों में हाथ पैर रूखे हो जाते है जो देखने में अच्छे नहीं लगते है। आप Beeswax युक्त बॉडी लोशन या हैंड क्रीम लगा सकते है यह गजब का मुलायम कर देता है। 

5. पिम्पल्स  की रोकथाम

बीजवैक्स(beeswax uses in hindi) को मुंहासों को ख़त्म करने में उपयोगी माना जाता है। जिस तरह से शहद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी से परिपूर्ण है वैसे यह भी आपके पिम्पल्स से आजादी दिलाने  में मददगार होते हैं। 

बीजवैक्स का बालों के लिए उपयोग – Beeswax Uses For Hair in Hindi

आइये जाने की Beeswax बालों पर किस तरह से लाभकारी। 

1. बालों को नैचुरली चमक देने वाला कंडिशनर 

बेजान, डैमेज और रूखे बालो के लिए Beeswax हेयर कंडिशनर की तरह इस्तेमाल करे जो की पूर्णतः नैचुरल है। इससे बाल कोमल और सिल्की होते है। के रूप में उपयोग करके आप अपने बालों को मुलायम और चमकदार बना सकते हैं। यह रूखे व बेजान बालों को सिल्की व चमकदार बनाने में काफी मदद कर सकता है। 

2. हेयर की ग्रोथ बढ़ाए

Beeswax आपके बालों को घना, मजबूत, पोषण देने और उन्हें लंबा करने में योगदान दे सकता है। अन्य हेयर वैक्स  मुकाबले यह अधिक फायदेमंद है।  को हेयर ग्रोथ के लिए भी काफी उपयोगी माना जाता है। यह बालों को पोषण देकर उन्हें मजबूत, लंबा व घना बनाने में मदद करता है। आम हेयर वैक्स की तुलना में Beeswax नेचुरल और बालों के लिए फायदेमंद होती है।

3.  हेयर को स्टाइलिंग बनाये 

हेयर को स्टाइलिंग लुक देने वाले प्रोडक्ट्स में Beeswax को शामिल कर सकते है।  यह बालो को मनेजबल बनाता है जिससे आप आसानी सेकोई भी हेयर स्टाइल क्रिएट कर सकते है। 

4. बालों को अधिक मैनेजबल बनाए 

अगर फ्रिजी बाल है और उन्हें सँभालने में दिक्कत होती है तो यह प्राकृतिक वैैक्स आपकी यह समस्या दूर हो सकती हैं। 

बस इस वैक्स को उंगलियों से अपने बालों क ऊपर अप्लाई करे। आपके बाल पहले से अधिक  खूबसूरत और सॉफ्ट नजर आएंगे। 

अन्य उपयोग 

लकड़ी की वस्तुओ को चिकना करें

जब आपको अपनी विरासत में मिली कोई लकड़ी वस्तु, अपने खिड़की, दरवाजे  से आने वाली चरमराने की आवाज को खत्म करना चाहते है तो इसे उसपर मधुमक्खी का मोम रगड़े बहुत ही अच्छे परिणाम मिलेंगे।

कांस्य वस्तुओं को बनाएं चमकदार

कांस्य के सामानो को पॉलिश करने के लिए एक क्वार्ट  पिघलाए गए तारपीन में ⅓ पाउंड मोम का घोल से पॉलिश करे, इसके के लिए एक साफ तौलिया लेकर अपने आइटम(वस्तु) पर पतला कोट लगाएं।


Beeswax घर पर पर कैसे तैयार करें ?

जो लोग पार्लर नहीं जाते है वे इन सामग्रियों से Beeswax  को अपने घर पर ही तैयार कर सकते है -

सामग्री

  • एक कॉटन का कपड़ा
  • Dried Honeycomb 
  • एक थोड़ा बड़ा बर्तन और गैस 

तैयार कैसे करें ?

  • Dried Honey comb के कुछ टुकड़े बना ले |
  • फिर इसकी धूल-मिट्टी को बाहर निकाले |
  • कॉटन के कपड़े में इन टुकड़ों को डाले और अच्छे से बांध ले |
  • इस कॉटन के कपडे को एक बड़े से बर्तन में डाल दे और इसमें पानी भर कर गैस पर चढ़ाये। 
  • एक बड़ा सा बर्तन लेना है | ताकि यह कॉटन का कपड़ा उसमें अच्छे से आ जाए |
  • धीरे-धीरे पानी पीला होने लगेगा। 8 से 10 मिनट बाद इसमें उबाल आने लगेगा। 
  • अब कपडे दबा कर पानी से बाहर निकाले। 
  • पानी को ठंडा होने के लिए छोड़ दे, आप दखेंगे कि पानी के ऊपर wax जाम जाएगी। 
  • किसी बर्तन में वैक्स निकाल ले। 

दूसरा तरीका 

  • वैक्स को टुकड़ों में तोड़कर, अलग बर्तन में गैस पर रखना है | 
  • बर्तन के अंदर और एक छोटा बॉयलर रखे फिर इसमें वैक्स को डाले |
  • 8 से 10 मिनट बाद वैक्स फिर से पिघलने लगेगी |
  • वैक्स को स्ट्रेन कर ले है |
  • आधे घंटे बाद wax दोबारा जम जाती है |
  • आपको वैक्स को जैसी आकार(Shape) देनी है उस तरह के बर्तन में डाले |
  • वैक्स इस्तेमाल के लिए तैयार है |

Beeswax को किस तरह से उपयोग करें ?


वैक्सिंग के लिए 
  •  वैक्सिंग करने वाले हिस्से को अच्छी तरह से साफ करे। 
  • एक कटोरी में पानी ले, इसके ऊपर प्लेट रख गैस पर गर्म होने के लिए रख दे या वैक्स वाले हीटर का यूज़ कर सकते है। 
  • स्किन पर हल्का पाउडर लगाए इससे वैक्सिंग में परेशानी नहीं होगी। 
  • वैक्स स्पेटुला से ऊपर से नीचे की और लगाते है। ध्यान दे कि वैक्स परत पतली ही हो, नहीं तो गर्म लगेगा। 
  • अब ऊपर स्ट्रिप लगाए और दो से तीन बार स्ट्रिप के ऊपर हाँथ फेरे और तेजी से ऊपर से लेते हुए नीचे की तरफ खींचे। 
  • इसके बाद पानी से त्वचा साफ कर ले और कोई मॉइश्चराइजर लगाए। 
  • स्ट्रिप की सहायता से नीचे से पड़कर ऊपर की तरफ खींच दें | 

बीजवैक्स को इस्तेमाल करने से पहले महत्वपूर्ण टिप्स 

वैक्स उपयोग करने से पहले कुछ जरुरी बातो का ध्यान देना आवश्यक है - 

  • wax के यूज़ करने से पहले स्किन को साफ-सुथरा करे। वैक्स करने से पहले अपनी त्वचा को साफ रखें | 
  • नार्मल टेंपरेचर पर रखकर वैक्स को इस्तेमाल करें | 
  • स्ट्रिप को ऊपर से खींचे |
  • जिस दिशा में वैक्स लगाते हैं उससे विपरीत दिशा में वैक्स निकालते हैं |
  • गर्मी के दिनों में वैक्स करते समय कमरा ठंडा या नार्मल रखे। 


डिस्क्लेमर 

इस लेख में बीजवैक्स से सबंधित फायदे उपयोग और तरीका बताया गया है। आप किसी ब्यूटी एक्सपर्ट से इस्तेमाल करने पूर्व भी सलाह ले सकते है।