लऊक सपिस्ताॅ के फायदे, इस्तेमाल का तरीका, कीमत और नुकसान।

Lauq Sapistan Ke Fayde In Hindi लऊक सपिस्ताॅ एक क्लासिकल यूनानी दवाई है इसे सभी यूनानी कंपनियां जैसे हमदर्द, न्यू शमा, देहलवी दवाखाना, रेक्स रेमेडीज, अलीगढ़ तिब्बिया कॉलेज आदि बनाती हैं। यह दवा सर्दी, जुखाम, खासी, टॉन्सिल, गले में खराश जैसी समस्याओं को ठीक करने के लिए बेमिसाल है।  आज इस आर्टिकल में जानिए लऊक सपिस्ताॅ से जुड़े मुख्य फायदे, इस्तेमाल का तरीका, कीमत और नुकसान।

लऊक का अर्थ यूनानी में चाट कर खायी जाने वाली दवा या चटनी को कहते है। यह बिना डॉक्टरी पर्चे के मिल सकती है। 

लऊक सपिस्ताॅ को बनाने में लगे घटक - Composition Of Lauq Sapistan In Hindi

सपिस्तान कलां, अस्सुल सूस, उन्नाब, तुखम खत्मी, तुखम खुब्बाजी, पोस्त (खसखस), बिहदाना, मगज बादाम शीरीन, मिश्री, गोंद कतीरा, अरबी, रब-ए-सूस, समग के मिश्रण से लऊक विधि द्वारा बनाया जाता है। 

लऊक सपिस्ताॅ  के खास फायदे - Benefits Of Lauq Sapistan In Hindi

1- लऊक सपिस्ताॅ खांसी, जुखाम, नजला की बेजोड़ दवा है , इसके सेवन से पुरानी खांसी या नजला ठीक हो सकता है। 

2- गले में संक्रमण से होने वाली सूजन, इन्फ्लुएन्जा, टॉन्सिल्स जैसी प्रॉब्लम में भी असरदार है।  

3- यह हर्बल दवाई छाती में जमा हुए कफ या बलगम को भी पतला कर निकालने में सक्षम है। 

4- इसके अलावा यह बदन और मांसपेशियों के दर्द में काफी आराम देता है। 



लऊक सपिस्ताॅ  सेवन का तरीका - Dosages Of Lauq Sapistan In Hindi

अधिकतम 10 ग्राम लऊक सपिस्ताॅ को दिन में दो बार(सुबह और शाम) गुनगुने पानी के साथ लेना चाहिए।  इस्तेमाल से पहले चिकित्सक से परामर्श अवश्य ले। 

लऊक सपिस्ताॅ की क्या कीमत है ? - Price Of lauq sapistan in hindi

125 ग्राम हर्मदर्द लऊक सपिस्ताॅ की कीमत रुपये 72  

125 ग्राम न्यू शमा लऊक सपिस्ताॅ की कीमत रूपये 90 

लऊक सपिस्ताॅ के साइड इफ़ेक्ट - Side Effects Of Lauq Sapistan In Hindi

लऊक सपिस्ताॅ जड़ी बूटियों से निर्मित यूनानी दवाई है।  अगर सही खुराक लेते है तो इसके कोई नुकसान नहीं मिलते है।  

लेकिन छोटे बच्चो को, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को या किसी अन्य रोग से पीड़ित व्यक्ति जो पहले से ही किसी दवा का सेवन कर रहे है वे लोग पहले अपने हकीम या डॉक्टर से सलाह ले।