Himalaya Himcospaz Capsul Ueses-हिमालया हिमकोस्पाज़ के फायदे, खुराक और नुकसान

 



 Himalaya Himcospaz uses in hindi:  आयुर्वेदिक हिमकोस्पाज़ को हिमालया ड्रग  कंपनी द्वारा बनाया जाता है। यह मुख्यतः  पाचन सम्बन्धी जैसे - पेट दर्द, कोलाइटिस, गैस आदि के लिए हैं।  चलिए जानते की हिमालया हिमकोस्पाज़ के फ़ायदे,  घटक(कम्पोजीशन), इस्तेमाल का तरीका और कीमत की पूरी जानकारी। 

हिमालया हिमकोस्पाज़ के फायदे - Benefits Of  Himalaya Himcospaz Capsul in hindi

  • हिमालया  हिमकोस्पाज़ उदर रोग जैसे- ऐंठन, गैस, अपच, जठरांत्र के गैस आदि के लिए बेहतरीन दवा। 
  • इसके अलावा यह UTI के कारण होने वाले पेट दर्द में भी लाभकारी। 
  • पेट का ph(पीएच स्तर) सामान्य करने में मददगार। 
  • यह दवा आँव आना, गालस्टोन, कोलाइटिस, पित्त बढ़ने, माहवारी में समस्या, दस्त, पेट के कीड़े बहुत राहत देता है। 

हिमकोस्पाज़ का कम्पोजीशन – Composition Of Himcospaz In Hindi

अजमोद, सौंफ़, सोंठ के चूर्ण, अजवाइन तेल, अदरक, काला जीरा, कचूर 


हिमालया  हिमकोस्पाज़ का सेवन – Dosages of  Himalaya Himcospaz In Hindi

बच्चो के लिए - हिमकोस्पाज़ के 1 कैप्सूल को दिन में एक बार, गुनगुने पानी के साथ किसी भी समय ले।  

व्यस्को के लिए - हिमकोस्पाज़ के 1 कैप्सूल को दिन में एक बार या अधिकतम दो बार, गुनगुने पानी के साथ किसी भी समय ले। 

बुजुर्गो के लिए- हिमकोस्पाज़ के 1 कैप्सूल को दिन में एक बार या अधिकतम दो बार, गुनगुने पानी के साथ किसी भी समय ले।   

सेवन से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श लेकर करे। 

हिमालया  हिमकोस्पाज़ की कीमत 

10 कैप्सूल की कीमत 40 रुपये हो सकती है।  कीमत में बदलाव संभव है किसी नहीं अंग्रेजी दवाखाना या आयुर्वेदिक स्टोर या फिर ऑनलाइन खरीद सकते सकते है। 

हिमालया  हिमकोस्पाज़ के दुष्प्रभाव 

निर्धारित मात्रा में खुराक लेने पर इसके कोई नुकसान नहीं है।  लेकिन बेहतर होगा की इस्तेमाल के पहले चिकित्सक सलाह जरुरी है।