बालो को ग्रोथ दे बेस्ट ये 5 आयुर्वेदिक शैम्पू फॉर हेयर फॉल- best ayurvedic shampoo in hindi

best ayurvedic shampoo in hindi - आजकल लोग आयर्वेदिक तेल शैम्पू को पसंद कर रहे है इसलिए आज इस आर्टिकल में देखे उन आयुर्वेदिक शैम्पू के बारे में जो अफोर्डेबल है। इन आयुर्वेदिक शैम्पू में भृंगराज विशेषकर है जो बालो  मजबूती और उन्हें ग्रोथ देता है।  नीचे इन शैम्पू की विशेषताएं बताई गयी है। 

बेस्ट आयुर्वेदिक शैम्पू आयुर्वेदिक शैम्पू जो हेयर फॉल रोके -best ayurvedic shampoo for hair in hindi 

बाल पर्सनालिटी में चार चांद लगाते है।  यदि बाल झड़ने(hair fall) की समस्या होने लगती है तो व्यक्तित्व पर भी असर पड़ने लगता है।  यहाँ जो भी शैम्पू  बताया गया है ब्रांड के अनुसार ये सभी केमिकल फ्री हैऔर इसे स्त्री एवं पुरुष दोनों सामान रूप से इस्तेमाल कर सकते है  -


1- इंदुलेखा भृंगा हेयर एंटी-हेयरफॉल शैम्पू - Indulekha Bringha Hair Anti-Hairfall Shampoo in hindi

बजट में बेस्ट 5 आयुर्वेदिक शैम्पू जो हेयर फॉल रोके- best ayurvedic shampoo in hindi

विशेषताएं - qualities 

यह एक आयुर्वेदिक पैराबेन फ्री शैंपू है।

भृंगराज बालों के लिए उत्तम होता है। 

बालों को ग्रोथ देता है उन्हें सफेद होने से बचाता है। 

इस शैंपू में कोई अर्टिफिशियल रंग नहीं है। 

बालों का झड़ना कम करने में मदद कर सकता है।

लेकिन यह भी हो सकता कि कुछ लोगो को सूट ना करे। बालों को रूखापन पूर्ण रूप से कम करेगा इसके लिए कुछ नहीं कहा जा सकता है। 


2- इमामी केश किंग आयुर्वेदिक मेडिसिनल शैम्पू एंटी-हेयरफॉल - Emami Kesh King Ayurvedic Medicinal Shampoo Anti-Hairfall

बजट में बेस्ट 5 आयुर्वेदिक शैम्पू जो हेयर फॉल रोके- best ayurvedic shampoo in hindi


विशेषताएं 

यह बहुत लोकप्रिय शैंपू है इसका तेल भी आता है। 

इसके इंगरेडिएंट्स लिस्ट में बहुत सारे हर्बल चीजों के नाम अंकित है जिसे पता चलता है कि बालों कि सफाई अच्छे से करता है और नुकसान नहीं करेगा। 

रूसी को कम कर सकता है। 

बाल स्वस्थ होते है। 

यह affordable price me उपलब्ध है।

3- खादी आंवला और भृंगराज शैम्पू - Khadi Amla and Bhringraj Shampoo 

बजट में बेस्ट 5 आयुर्वेदिक शैम्पू जो हेयर फॉल रोके- best ayurvedic shampoo in hindi

विशेषताएं 

आमला और भृंगराज दोनों ही बालों के लिए बेहतरीन है को बालों की मजबूती और विकास करता है।

बालो को सफ़ेद होने से बचा सकता है। 

यदि कम पैसों में आयुर्वेदिक शैंपू की तलाश में है तो खादी अच्छा हो सकता है।

 बालों का रूखापन कम करने की गारंटी नहीं। 

4- बायोटिक बायो केल्प प्रोटीन शैम्पू फॉर फालिंग हेयर इंटेंसिव हेयर ग्रोथ ट्रीटमेंट - Biotique Bio Kelp Protein Shampoo For Falling Hair Intensive Hair Growth Treatment in hindi 

बजट में बेस्ट 5 आयुर्वेदिक शैम्पू जो हेयर फॉल रोके- best ayurvedic shampoo in hindi

विशेषताएं 

यह प्रोटीन और एंटी-ऑक्सिडेंट से युक्त शैम्पू है। 

 
बालो का विकास करने सहायक हो सकता है। 


स्कैल्प को अच्छे से साफ करें। 


झाग कम बन सकता है। 

इसमें नीम और भृंगराज भी है। 

5- हिमालया हर्बल एंटी हेयर फॉल भृंगराज शैम्पू - himalaya anti hair fall bhringraj shampoo in hindi

बजट में बेस्ट 5 आयुर्वेदिक शैम्पू जो हेयर फॉल रोके- best ayurvedic shampoo in hindi


बालों के लिए हिमालया एंटी-हेयर फॉल शैम्पू बजट में सबसे अच्छा आयुर्वेदिक शैम्पू है। इसमें भृंगराज जैसी जड़ी-बूटियां मिलाई जाती हैं,  ये शैम्पू बालों जड़ों तक पोषण देने और उनका का झड़ना कम कर कम कर सकता है। इसके इस्तेमाल से दो मुंहे बालों होने और टूटने की समस्या को रोक सकता है।

विशेषताएं 

  • ट्रैवलिंग फ्रेंडली 
  • अच्छी खुश्बू 
  • बालों को अच्छी तरह साफ करे 
  • लगातार उपयोग से बल रूखे हो सकते है 



निष्कर्ष 

इस लेख में  बेस्ट आयुर्वेदिक शैम्पू आयुर्वेदिक शैम्पू के बारे बताया गया जो सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है।  स्वयं के विवेक से लें।