बालों में अंडे कैसे लगाये इसके लिए अंडे को किसी दूसरी सामग्री के साथ मिलाकर उपयोग किया जाये तो इसके और भी फायदे नजर आते है। बाल कैरोटीन नाम के प्रोटीन से बना होता है। जो खोपड़ी के अंदर फॉलिकल में बढ़ते है जब बालों की नयी कोशिका बनती है तो पुरानी कोशिका बाहर आ जाती है इसलिए बाल बढ़ते है। आइये जानते है balon mein anda lagane ke fayde.
क्या अंडा बालों के विकास के लिए है - egg for hair growth in hindi
अंडे में विटामिन A,D,E,K साथ बायोटिन, फोलेट भी होते है। जिससे बालों की ग्रोथ होती है वे सिल्की और मुलायम बनते है इसके लिए अंडे का पीला भाग सर्वोत्तम होता है जिसे एग योल्क कहते है। कच्चे अंडे को बालों में कैसे लगाया जाता है नीचे इसके तरीके को बताया गया है -
बालों में अंडा कैसे लगाए और फायदे - baalon mein kachha anda kaise lagaye aur fayde
आप सीधे अंडे को ही बालों लगा सकते है इसके लिए कच्चे अंडे का पानी वाला हिस्सा और पीला दोनों फेंटे और बालों में लगाए। फिर इसे पन्नी या से ढँक दे आधे घंटे बाद पानी से वाश कर लें। यह बालों के सीबम को बैलेंस करता है जिससे डैंड्रफ की समस्या न हो। बालों को प्राकृतिक रूप से कण्डीशनं करता है। महीने में एक बार जरूर ट्राई करें।
शाइनी बालों के लिए एग (अंडा) और दही - egg and curd for hair in hindi
- 2 अंडे का पीला भाग (एग योल्क)
- इतना ही दही को एक साथ अच्छे से फेंटे और स्मूथ पेस्ट बनाये।
- इसे बालों में लगाए और आधा घंटा बाद शैम्पू से धो लें।
- फायदा - बाल चमकदार और डैंड्रफ फ्री होंगे।
झड़ते बालों के लिए अंडा और कैस्टर ऑइल - egg and castor oil for hair in hindi
- दो अंडे और दो चम्मच कैस्टर तेल को मिलाकर पेस्ट तैयार कीजिये।
- इसे अपने बालों की जड़ो से लेकर पूरी लम्बाई तक 25 मिनट के लिए लगाए रखें।
- फिर अपने मनपसंद शैम्पू से बालों लें।
- फायदा- बाल मुलायम और मजबूत होंगे।
ड्राई बालों में लगाए एग वाइट और शहद - egg white and honey for dry hair in hindi
- अंडे का सफ़ेद भाग (एग व्हाइट) और दो चम्मच शहद का पेस्ट बनाये
- इसे पूरे बालों पर अप्लाई करें। आधा घंटा बाद धोएं।
- फायदा- बालों की ड्राईनेस दूर होगी।
डैमेज बालों के लिए अंडे का सफेद भाग और एलोवेरा - egg white and aloevera for damage hair in hindi
- एग वाइट लीजिये इसमें एलोवेरा जेल मिलाइये
- बालों में लगाइये 25 मिनट बाद धोइये।
- फायदा - बालों की रफनेस दूर होगी और डैमेज नहीं होंगे।
बालों की ग्रोथ के लिए अंडा और मेहँदी - egg and mehndi for hair growth in hindi
- अगर आप बालों में मेहँदी लगाती है तो इसमें एक पूरा कच्चा अंडा भी मिलाये
- 4 घंटो के लिए छोड़ दे फिर बालों में 3 घंटो तक लगा रहने दे।
- फिर नॉर्मल पानी से धो लें और अगले दिन शैम्पू करें।
- फायदा - बालों की ग्रोथऔर मेहँदी का कलर अधिक दिन रहेगा।
अंडे को शैम्पू के साथ
अंडे को अपने शैम्पू में मिलाये और पेस्ट बना लें।
फायदा - बाल टूटेंगे कम।
अंडे का आधा प्रोटीन उसके सफ़ेद भाग में और आधा उसके पीले भाग में होता है। इसके सफ़ेद भाग में फॉस्फोरस, सेलेनियम, कैल्शियम, पोटेसियम, मैग्निसियम होता है। इसके साथ ही अंडे में कॉपर, आयरन, जिंक होता है। बायोटिन और विटामिन b 7 बालों के लिए सबसे अधिक जरुरी होते है।
तैलीय बालों के लिये अंडा - egg for oily hair in hindi
- अंडे का सिर्फ सफेद हिस्सा लें
- इसमे दो चम्मच नींबू का रस मिलाएं
- ओलिव आयल या जोजोबा तेल मिलाये
- फेटे और बालों के दो पार्ट करके लगाए
- आधा घण्टे लगा रहने दे
- शैम्पू करे और नार्मल पानी से धोये
बालों में अंडा लगते समय ध्यान रखे - tips to apply egg hair mask in hindi
बालों से अंडे की गंध न आये इसके लिए इसमे एससेंसियल आयल मिला सकते है।
अंडा लगाने के बाद गर्म पानी से न धोये बाल चिपकने लग सकते है।
बालों में अंडा लगाने के कोई नुकसान नहीं होता है। बस यह ध्यान रखना है की अंडा लगाने के बाद बालों को गर्म पानी से न धोये बल्कि नार्मल ठन्डे पानी का ही इस्तेमाल करें।