घर पर बनाये 6 कॉफी फेस पैक से स्किन की सभी समस्याएं खत्म करें

6 कॉफी फेस पैक से बनाये स्किन यंग और ग्लोइंग, कॉफी का फेस पैक बनाने की विधि -  how to make coffee face pack and benefits in hindi
कॉफ़ी फेस पैक 


 होममेड कॉफ़ी फेस पैक का प्रचलन बहुत बढ़ गया है।  इससे चेहरेे पर लगाने से स्किन यंग, ग्लोइंग और रिंकल फ्री लगती है। आजकल कॉफ़ी युक्त कई उत्पाद भी बाजार में आने लगे है तो आईये देखते है कैसे coffee face pack in hindi  बना सकते है -

घर पर कॉफी फेस पैक बनाने की विधि -  how to make home made coffee face pack and benefits in hindihome 

कॉफ़ी(coffee) में कई एन्टी ऑक्सीडेंट होते है जो स्किन को रिंकल फ्री बनाते है। यहाँ coffee face pack at home in hindi बनाने के तरीके और उनके फायदे को जानकर आप अपनी स्किन को यंग, आयल फ्री, व एक्स्ट्रा ड्राईनेस से बचा सकती है जिससे आपकी त्वचा ग्लोइंग और सुन्दर दिखें।  

 टैन और पिगमेंट स्किन के लिए कॉफी और एलोवेरा का फेस पैक(coffee face pack for pigmentation ang taning skin in hindi)

एक चम्मच कॉफ़ी पाउडर में आधा चम्मच  एलोवेरा जेल मिलाये और पूरे चेहरे पर हलके हाथों से अच्छे से मसाज कर छोड़ दें।  कुछ देर बाद गुनगुने या नार्मल पानी से धो लें। इसे वीक में दो बार करें। 

फायदे - इससे चेहरे पर धूप से हुई टैनिंग खत्म होगी साथ ही खुदरापन खत्म होता है। 

9 मसूर दाल फेस पैक, कोमल और एक्ने युक्त त्वचा के लिए

  डल त्वचा के लिए कॉफ़ी और शहद का फेस पैक(coffee face pack for dull skin in hindi)

2 चम्मच कॉफ़ी और एक चम्मच शहद को मिलाये । इसे 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाए।  फिर  गुनगुने पानी से धोये। इससे सभी प्रकार की स्किन वाले लगा सकते है।  

फायदे -  स्किन सॉफ्ट और हील होगी। 

पिम्पल के लिए कॉफ़ी और हल्दी का फेस पैक(coffee face pack for pimple in hindi)

यह पैक पिम्पल स्किन के लिए बहुत अच्छी है।  1 चम्मच कॉफी पाउडर  में आधी चम्मच हल्दी और गुलाब जल मिलाये। 15 मिनट के लिए लगाए और बाद में धो लें। हफ्ते में तीन बार लगाए।

फायदे - पिम्पल और एक्ने की समस्या खत्म करने में सहायक। पोर्स को टाइट करेगा।

रूखी स्किन के लिए कॉफ़ी और दूध का फेस पैक(coffee face pack for dry skin in hindi)

एक चम्मच कॉफ़ी में करीब आधा चम्मच मीठा बादाम तेल मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाए। फिर साफ नार्मल पानी से धो लें। बादाम तेल न हो तो जैतून का तेल या फिर कच्चा दूध भी मिला सकते है।

फायदे - फेस की ड्राईनेस खत्म होगी और चेहरा फ्रेश लगेगा। 

9 घरेलू आयुर्वेद से करें पिम्पल और एक्ने का इलाज

डार्क स्पॉट्स के लिए कॉफ़ी और नींबू का फेस पैक(coffee face pack for dark spots in hindi)

एक चम्मच कॉफ़ी में 2 से 3 बुँदे नींबू की डालें, पेस्ट बनाएं और 10  मिनट तक लगाए।  यह फेस पैक डार्क स्पॉट्स रिमूवल का कार्य करता है साथ ही सन बर्न के लिए अच्छा है। यह पैक ऑयली स्किन वालों बहुत अच्छा है।  हफ्ते में दो बार लगाए। 

फायदे -  स्किन को लाइट करें, डार्क स्पॉट लिए ।

एन्टी एजिंग के लिए कॉफ़ी और नारियल तेल का फेस पैक(coffee face pack for anti aging in hindi)

 एक स्पून कॉफ़ी पाउडर और आधा स्पून नारियल तेल को मिलकार पेस्ट बनाये।  इसे 15 मिनट के लिए लगाए। हफ्ते में एक बार जरुर ट्राई करें। ड्राई स्किन के लिए यह बहुत फायदेमन्द है। हफ्ते में दो बार करें।

फायदे - एंटी एजिंग फाइन  लाइन्स हटाए। स्किन को नरिश करें । डेड स्किन निकाले। 


नोट - वैसे तो कॉफ़ी को चेहरे पर लगाने से कोई साइड इफ़ेक्ट नही होते है, यदि आपको कॉफ़ी लगाने से एलर्जी है तो न लगाए और  डॉक्टर से संपर्क करें।  


15 दिनों में नेचुरल घरेलू उपायों से पाये प्राकृतिक गोरापन