cypon syrup for weight gain in hindi का उपयोग, फायदे, खुराक और नुकसान

cypon syrup for weight gain in hindi साइपन सिरप डॉक्टरी पर्चे के द्वारा मिलने वाली संयोजन दवा है जो मेटाबोलिज्म क्रिया तेज कर भूख बढ़ाती है।  इसकी सही मात्रा और खुराक, व्यक्ति के लिंग, आयु और समस्या पर निर्भर करती है जिसके बारे में इस आर्टिकल में बताया गया है। 

cypon syrup for weight gain in hindi का उपयोग, फायदे, खुराक और नुकसान


शिफॉन सिरप से क्या क्या फायदा होता है? - 

साइपन सिरप भूख को कम करने वाले रसायनो के प्रभाव को नियंत्रित करती है जिससे आपकी भूख और वजन बढ़ता है । दरअसल यह तीन घटको ( साइप्रोहेप्टेडाइन, सॉर्बिटॉल और ट्राइकोलाइन) के साथ मिलकर कार्य करता है। इसके अलावा यह एनोरेक्सिया (जिसमे व्यक्ति को अपने वजन बढ़ने का डर), परागज ज्वर, पित्ती, वाहिकाशोफ आदि में फायदेमन्द हो सकता है। 


वजन बढ़ाने के लिए साइपन सिरप का उपयोग कैसे करें? - cypon syrup ka use kaise kare

साइपन सिरप इस्तेमाल करने  पहले हिला ले और एक मापने वाले कप से  लेकर या जैसा चिकित्सक द्वारा निर्देशित हो। कोई खुराक छूट गयी है तो उसे छोड़े और अगली खुराक ले। 

इस भोजन के बाद या पहले एक तय समय पर ले सकते है। 

यदि बच्चे की आयु एक वर्ष से कम तो उसे यह सिरप न दे। 

साइपन सिरप पर वजन बढ़ने में कितना समय लगता है?

साइपन सिरप  वजन बढ़ाने के लिए कम से कम एक महीने तक इसका सेवन करना चाहिए जिससे आपके चयापचय क्रिया में वृद्धि हो सके। 


साइपन सिरप की कीमत price 

 साइपन सिरप के 200 ml की कीमत 124 रुपये हो सकती है प्राइस में बदलाव संभव है। 


क्या साइपन सिरप हानिकारक है?

  • अगर व्यक्ति को दमा, ग्लूकोमा, सीओपीडी, किडनी प्रॉब्लम, ह्रदय रोग, पेट में अल्सर, ब्लैडर संक्रमण की समस्या है तो उसे साइपन सिरप  सिरप लेने से बचना चाहिए। 
  • साइपन सिरप सेवन के बाद ड्राइविंग करने से बचे। 
  • वही इसे लेने से कुछ लोगो में चक्कर आने, उलझन, रैशेज, मुँह सुखना, दस्त जैसी परेशानिया हो सकती है। 
  • वही गर्भवती व स्तनपान करने वाली स्त्री और अन्य रोग से पीड़ित व्यक्ति जो किसी प्रकार की दवा ले रहा है तो पहले डॉक्टर को बताये। 


डिस्क्लेमर 

इस लेख में cypon syrup के फायदे, उपयोग, नुकसान और खुराक केवल सामान्य जानकारी के लिए बताया गया है सेवन करने से पहले चिकित्सक से परामर्श जरुरी है। 

FAQs

Q- क्या मैं अपने बच्चे को साइपन दे सकती हूं? - cypon syrup for baby in hindi

A- यदि बच्चा 1 वर्ष से कम है कम का है तब बिल्कुल भी न दे।  इसे केवल बच्चे  की मेडिकली कंडीशन को ध्यान में रखकर ही दिया जाता है इसीलिए सर्वप्रथम डॉक्टर से पूछे। 

Q- क्या साइपन के कारण नींद आती है?

A- साइपन सिरप को शराब या अल्कोहल के साथ सेवन करने पर नींद आ सकती है।