Labub Kabir Ke Fyade in hindi-पुरुषो के लिए लबूब कबीर के फायदे, डोज और कीमत

Labub Kabir Ke Fyade एक यूनानी दवा है जो बिना डॉक्टरी पर्चे के मिलती है।  यह मुख्यतः पुरुषों में शुक्राणुओं की कमी  के उपचार के लिए उपयोग की जाती है लेकिन इसके अलावा लबुब कबीर के अन्य फायदे भी होते है जो आज यहाँ आप जान सकते है और साथ ही कीमत, सेवन का तरीका और डोज के बारे भी। 

लबूब कबीर को माजून विधि द्वारा बनाया जाता है इसमें प्रयुक्त होने वाले घटक इस प्रकार है -

 लबूब कबीर  शामिल घटक 

मुख्य सामग्री 

काले तिल का तेल, पीपली, गाजर और जायफल 

अन्य 

  1. इंद्रजौ, जटामांसी, दरुनक अकबरी ,करनफल, मगजपिस्ता, अखरोट, बादाम, मगजे, फिंदक, बिसबासा, फ़िल्फिलदराज, उसना, खसखस, बेहम सफेद, शकाकुल मिश्री, कुलंजन, खुसीयतुस सालब, मगजे चिलगोला, नारजील, माही रुबिया, कबाब चीनी, सैड कूफ़ी, ऊद हिंदी, तुखम शलजम, तुखम प्याज, तुखम गाजर, हब्बूल किलकिल, खरातीन मुसफ्फ़ा, बौजिदोन, पुदीना खुश्क, अम्बर असहब पनीर माय शतुर अरबी, तुखमे इस्पस्त, सुरंजान शीरी, वर्क तिला, वर्क नुकरा, जाफरान, शहद, शक्कर


 लबूब कबीर के फायदे पुरुषो के लिए  - Labub Kabir Ke Fyade in hindi

  • यह मर्दाना ताकत को बढ़ाने का कार्य करती है, उनके जननांगो की कमजोरी को दूर कर शक्ति प्रदान करे।  
  • पुरुषों के टेस्टोरोन हार्मोन्स को बढ़ाये। 
  • इसमें जायफल सम्मिलित होने के वजह से यह सीमन का उत्पादन बढाकर स्पर्म की संख्या बढ़ाये और उन्हें क्वालिटीफूल बनाये। 
  • मसल्स की स्टैमिना और जोश में वृद्धि करे। 
  • लिंग का ढीलेपन की समस्या से आजादी। 
  • मस्तिष्क को आराम दे और तंत्रिका तंत्र को ऊर्जा दे। 
  • यौन इच्छा की कमी दूर करे। 
  • लबूब कबीर खास के सेवन से शीघ्रपतन क परेशानी से छुटकारा मिले। 
  • स्तंभन दोष में कारगर है। 
  • इरेक्टाइल डिस्फंक्शन और प्रीमेच्योर इजेकुलेशन को ठीक कर एनर्जी दे। 
  • गाजर की मौजूदगी बढे हुए कोलेस्ट्रॉल को काम करने में सहायक। 

 लबूब कबीर खास के सेवन का तरीका 

छः से 10 ग्राम तक लबूब कबीर खा़स को आप दूध या माऊल्लहम खास के साथ भोजन के पहले, सुबह या दिन में एक बार ले सकते है।  लेकिन यदि अपने डॉक्टर की सलाह से लेते है तो अधिक अच्छा रहेगा। 

 लबूब कबीर खास की प्राइस या कीमत 

इसकी 125 ग्राम की प्राइस 243 रूपए तक हो सकती हैं आप इसे आयुर्वेदिक दवा दुकान से या फिर इसे आप ऑनलाइन या यूनानी मार्केटिंग की दुकान से भी खरीद सकते हैं। यह तिब्बिया कॉलेज अलीगढ़ का पेटेंट उत्पाद है। 


 लबूब कबीर खास के दुष्प्रभाव 

लबूब कबीर खास हर्ब द्वारा निर्मित यूनानी औषधि है यदि सिमित और सही खुराक लेते है तो यह नुकसान नहीं करेगा।  लेकिन मधुमेह से पीड़ित, गर्भवती महिलाये या किसी अन्य विशेष विकार से सबंधित कोई दवा ले रहे है तो बिना चिकित्सक परामर्श के न ले।