मुँहासे के निशान और काले धब्बे के लिए सबसे अच्छा सीरम

                          मुँहासे के निशान और काले धब्बे के लिए सबसे अच्छा सीरम

best face serum in india hindi आपका इस लेख में स्वागत है एक अच्छा सीरम चेहरे के लिए बहुत जरुरी होता है इससे त्वचा को कई तरह के फायदे होते है।  आज हम यहाँ बताने वाले है सबसे अच्छे विटामिन सी फेस सीरम के बारे में जो आपको आराम से भारत में मिल जायेंगे।   


विटामिन सी सीरम त्वचा को वह लाभ देते है जो अन्य सीरम भी नहीं देते है इसलिए लोगो को इसी तरह के सीरम पसंद आते है। आज हम आपको 7 ऐसे ब्रांड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो लोगो द्वारा अधिक उपयोग किये गए है। इसकी रेटिंग और प्राइस समय के अनुसार कम या अधिक हो सकती है -

सभी सीरम के ऐमज़ॉन  ऑनलाइन लिंक  भी सामने दिए गए जिनसे आप खरीद  सकते है -

 दाग-धब्बो रहित चेहरे के लिए बेस्ट फेस सीरम - best face serum for acne and glowing skin in hindi

1- प्लम मैंडरिन विटामिन सी फेस सीरम


इसे सीरम को नापसंद करने का कोई कारण नहीं है।  100% हर्बल और 100% शाकाहारी प्रोडक्ट है। 

कोई फ्रेग्रन्स(खुश्बू) नहीं है। 

इस सीरम में काकाडू प्लम है जो एक तरह का सुपर फ़ूड है जो डार्क स्पॉट्स कम करने और त्वचा को चमक देने के लिए भी जाना जाता है।  काकाडू प्लम में संतरे  मुकाबले 70 गुना अधिक विटामिन सी मौजूद होता है। 

स्किन को सन बर्न होने से बचाता है। 

सभी स्किन के लिए उपयोगी है। 

कीमत - 20ml - 487 रुपये

ऑनलाइन रेटिंग में यह सबसे आगे है  4.4/5


2- मुँहासे के निशान के लिए नियासिनामाइड और जिंजर एक्सट्रैक्ट के साथ मामाअर्थ स्किन करेक्ट फेस सीरम

  

यह सीरम इस समय बहुत चलन में है इसमें विटामिन सी के साथ हल्दी के गुण भी है जो टैनिंग हटाने  करता है।

टेक्सचर में यह क्रीमी है। 

एक प्राइमर की तरह भी काम करता है। 

नाइट क्रीम के लिए भी बहुत उपयोगी है। 

पिग्मेंटेशन के लिए उत्तम है और स्किन को इस्टैंट ब्राइट करता है।   

30ml -  599 रुपए

rating - 4.2/5  

3- लक्मे विटामिन सी+ सीरम

यदि आप लक्मे का छोटा सीरम उपयोग करना चाहते है तो यह आपको 15 ml  में भी मिल जायेगा।  यह भी लोगो द्वारा अधिक इस्तेमाल किया जाना वाला ब्रांड है।

यह वाटरी फॉर्म में होती है।   

हाइड्रेशन के मामले में यह सीरम सबसे आगे है। 

त्वचा को रिपेयर, और ब्राइट करती है, कोलेजन को बढ़ावा दे और स्वस्थ रखती है। 

वर्तमान में हमारे पास छोटा आकार उपलब्ध है।  

मेकउप प्राइमर  की तरह भी उपयोग कर सकते है। 

रेटिंग - 4.3/ 5


4- गार्नियर स्किन नेचुरल, फेस सीरम, ब्राइटनिंग और एंटी-डार्क स्पॉट, ब्राइट कम्पलीट विटामिन C बूस्टर, 15 ml


गार्नियर बहुत पुराना और विश्वसनीय ब्रांड है यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी गुणवत्ता के लिए जाना गया है।

ब्रांड का दावा है कि यह  डार्क स्पॉट्स पर बहुत असरदार है। 

तीन दिनों में ही स्किन सॉफ्ट देखने को मिल सकती है। 

यह त्वचा में  मेलेनिन के प्रोडक्शन को 80% तक कम कर देता है जो मुहांसे और दाग-धब्बे होने की वजह होती है। 

एक्ने के निशान को हल्का करने में मददगार है। 

 कीमत- 30ml  -  449 रुपये

रेटिंग -  4.2/ 5


5- जोवीस रेविटा रेडियंट विटामिन सी सीरम

यह आयुर्वेदिक सीरम पिछले सालों से एक लोकप्रिय ब्रांड बन चूका है। कंपनी का कादावा है कि यह सौ प्रतिशत विटामिन सी युक्त है जो स्किन देखभाल करता है और चमकदार बनाता है, फाइन लाइन्स और डार्क स्पॉट्स को हल्का करता है।  स्किन कोलेजन को बढ़ावा  देता है। 

कीमत 30 ml - 545  

रेटिंग -  4.2/5 


6-  O3+ ऐज लॉक विटामिन सी सीरम

यह दो प्रकार के विटामिन सी सीरम प्रदान करता है पहला आपको एजिंग  फायदा देता है और दूसरा एज लॉक का इस सीरम में  ग्लाइकोलिक एसिड होता होता है जो स्किन में नमी बनाए रखता है.और उसे रिपेयर करता है। 

विटामिन सी त्वचा की असामान्य रंगत को सुधारता है और निखार देता है। 

यह सीरम कॉम्बिनेशन स्किन के लिए अधिक लाभदायक है।  टी-ज़ोन के आयल को कम करे। 

चेहरे का रूखापन  और पिगमेंटेशन दूर करे ।  

एक प्राइमर के रूप में भी कारगर है। 

30ml 920 रुपए

 4.1/5

 

7- WOW स्किन साइंस विटामिन सी सीरम

WOW के स्किन केयर काफी प्रोडक्ट्स मौजूद है जिनमे से एक सीरम भी है जो काफी अच्छा है 20% विटामिन सी है जो स्किन को रिपेयर और चिकना करता है

 इसके के साथ  इसमें हयालूरोनिक एसिड भी शामिल है आपके चेहरे की नमी को लॉक करता है जिससे स्किन  हाइड्रेटेड रहे। 

स्किन कोलेजन को बूस्ट करे। 

सेंसिटिव स्किन पर आने वाली drynes और रेडनेस में यह राहत देता है। 

कीमत - 30 ml - 699 रुपए

रेटिंग - 4.1/5 

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल में हमने आपको बेस्ट विटामिन सी सीरम के बारे में सामान्य जानकारी दी है जिसे आप पाने स्वयं के विवेक से चुन सकते है