लक्मे सीसी क्रीम के फायदे ,शेड्स, नुकसान, लगाने का तरीका और दाम


लक्मे सीसी क्रीम के फायदे ,शेड्स, नुकसान, लगाने का तरीका और दाम


Lakme CC Cream ke Fayde Nuksan कई बार हमें हैवी मेकप के बजाये लाइट मेकप कि जरुरत होती है जैसे किसी मीटिंग ,मार्किट या सिम्पल पार्टी  में जाने के लिए आदि . वही कुछ महिलाएं ऐसी भी होती है जिन्हें मेकप करना नहीं आता है और वे बस टच अप करना पसंद करती है, तो इन सभी के लिए लक्मे कम्पनी में बनाया है सीसी क्रीम, लोगो के अनुसार यह बीबी क्रीम से अधिक अच्छी है . आईये जानते है कि लक्मे सीसी क्रीम के फायदे नुकसान और लगाने का तरीका .  


लक्मे सीसी क्रीम क्या है – Lakme CC Cream in Hindi


lakme  9 to 5 cc एक लाइट क्रीम है जिसे  कलर कोर्रेक्टिंग क्रीम भी कहा जाता है क्योंकि यह आपके चेहरे कि असामान्य रंगत को एकसमान करता है . यह स्किन में शीग्र ही ओब्सेर्वे हो जाती है अगर आप चेहरे पर बिना अधिक समय दिए इस्टेट ग्लो चाहते है तो इससे अच्छी कोई क्रीम नहीं हो सकती है. यह आपके चेहरे के मामूली हल्के स्पॉट्स को छुपाने के एकदम बढ़िया प्रोडक्ट है . आगे जानिए इसके अन्य उपयोग 


लक्मे 9 टू 5 सीसी क्रीम के फायदे – Lakme CC Cream Ke Fayde in hindi 


आपको स्पॉट्स को अधिक मेकप से ढकने कि आवश्यकता नहीं है लक्मे सीसी क्रीम चेहरे के ब्लैक और रेड धब्बो को बहुत ही अच्छे से छुपाता है .  


Lakme CC Cream कांसालेर और फाउंडेशन का भी कार्य करता है जिससे चेहरे कि अनइवन टोन को तुरंत ही एक जैसा कर आपके असली रंग में बदल देता है और आपका फेस ब्राइट दिखता है .


 लक्मे कि सीसी क्रीम में मॉइस्चराइजिंग के गुण होते है जो चेहरे कि नमी को बनाये रखते है जिससे ड्राईनेस नहीं आती है . इससे लगाने से पहले आपको अधिक मॉइस्चराइजर क्रीम लगाने कि जरुरत नही है . आप नार्मल रूटीन के जैसा ही चेहरे को मॉइस्चराइजर क्रीम करे .


यह सीसी क्रीम आपको तुरंत निखर देती है . यदि आपको शीघ्र ही कही जाना है तो यह 2 मिनट में आपको मेकप वाला लुक देता है  इसके बाद आप अपना लिपस्टिक वगैरा लगा सकती है .



Lakme CC Cream के फायदे में एक ये कि यह सन-प्रोटेक्शन (SFP 30) देता है . जिससे आपकी स्किन UVA और UVB रेज़ से सुरक्षित रहती है . यदि अधिक देर तक धूप में रहना है तो इसके सनस्क्रीन का प्रयोग करे . 


लक्मे सीसी क्रीम  कितने शेड्स में उपलब्ध है – Lakme CC Cream Shades and price in hindi

इसे आप मार्किट या ऑनलाइन स्टोर से झ्रीद सकते है . 30 ग्राम क्रीम कि कीमत करीब  335 रुपए हो सकती है प्राइस बदलते रहते है . lakmeindia की वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। अमेज़न द्वारा लेने पर कुछ छूट मिल सकती है 

यह चार शेड्स में आती है 

आधिक गोरी(फेयर) स्किन के लिए  Beige - 

गेहुवें और सांवले रंगत के लिए  Bronze -

नार्मल गोरी और गेंहुए के बीच कि स्किन के लिए  Honey - 

सांवली स्किन के लिए  Almond - 


लक्मे सीसी क्रीम लगाने का तरीका – How To Use Lakme CC Cream in Hindi

यदि आप लक्मे सीसी क्रीम को सही ढंग से लगायेंगे तभी इसके परिणाम मिलेंगे चलिए जानते है की अच्छे से कैसे लगाये .


पहले अपने फेस को अच्छे फेस वाश असे क्लीन करे और सुखा ले .

अब टोनर लगा ले २ मिनट बाद डेली वाला मॉइस्चराइजर लग ले .

अब लेक्मे 9 टू 5 सीसी क्रीम को पूरे चेहरे पर डॉट दे और अच्छे ब्लेंड करे  .

कुछ ही देर में क्रीम फेस में अच्छे से मिल जाएगी .

अब काजल, लिपस्टिक आदि अवश्य लगाये .

कुल पाच मिनट में आप रेडी हो गयी .

अगर आप पहली बार इसे इस्तेमाल कर रही है तो थोड़ी मात्र में ले .


लक्मे सीसी क्रीम के क्या नुकसान – Lakme CC 9 to 5 Cream Ke Nuksan

यदि आपके चेहरे के स्पॉट्स बहुत डार्क तो यह उन्हें पूरी तरह कवर नहीं करेगा .

यह आपकी असामान्य स्किन टोन को सिर्फ छुपाती है उसे हमेशा के लिए ठीक नहीं करती है .

पहली बार उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट करे .

इस केमिकल युक्त क्रीम है .

यह केवल लाइट मेकप लोक देती है हैवी नहीं .


निष्कर्ष 

इस लेख में Lakme CC 9 to 5 Cream Ke fayde बताये गये जो हैवी मेकप के स्थान पर उपयोग कर सकते है . लाइट मेकप के शौक़ीन है तो यह आपके लिए बहुत साबित होगी .


सबसे अधिक पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQ


Q. लक्मे सीसी 9 to 5 क्रीम कितने देर तक टिकी रहती है ?

A. यह चेहरे पर सात से आठ घंटो तक चल सकती है .


Q. क्या लक्मे सीसी में SPF है ?

A. हाँ, इसमें SFP 30 शामिल है, जो धूप कि यूवी की किरणों बचाव करती है।



Q. सीसी क्रीम का मुख्य कार्य क्या है

A. यह चेहरे के हल्के और मामूली दाग-धब्भो को कवर करता है, इंस्टेंट निखार व चमक प्रदान कराती है .


Q. क्या लक्मे सीसी क्रीम वाटर प्रूफ है ?

A. जी हा, यह क्रीम का पसीना नहीं है यह वाटर प्रूफ है .


Q. सांवली स्किन के लिए लक्मे सीसी की कौन सा शेड लेना चाहिए ?

A. सांवली स्किन को ब्रोंज शेड सही रहता हैं।