H Vit Forte tablet खुराक, उपयोग, फायदे और साइड इफ़ेक्ट

एच विट बायोटिन की उपयोगिता - h vit biotin tablets uses in hindi 

यह टेबलेट मुख्य रूप से पोषण की कमी और अन्य रूप में एलोपेसिया के लिए परामर्श की जाती है। पोषण के तहत यह प्रेगनेंसी के दौरान  होने वाली बायोटिन कमी, बालों में ग्रोथ न  होना, नाख़ून न बढ़ना या कमजोर होना आदि के लिए उपयोगी है। 

नवजात शिशुओं के सीबमयुक्त त्वचा के लिए भी यह दवा दी जाती है। 

ध्यान रहे h Vit forte tablet, h Vit tablet से अलग है।

 

 h vit biotin tablets के लिए निर्देश 

 h vit biotin tablets uses करने के दौरान किसी अन्य दवा का भी सेवन कर रहे है तो इस दवा का इफ़ेक्ट अलग हो सकता है। इसलिए  h vit biotin tablets uses के सेवन से पहले अन्य दवाओं के बारे में अपने चिकित्सक को बताये। 

नीचे बताई गयी दवाओं के साथ  h vit biotin tablets uses साइड इफ़ेक्ट कर सकता है -

Olanzapine

Halopeidol

Phenytoin

Imipramine

Fluvoxamine

Carbamazepine

Clozapine

Phenobarbital

 h vit biotin tablets uses कैसे सेवन करना है भोजन के पहले या बाद में ?

TabletWise.com ने इस टेबलेट भोजन के बाद खाने के लिए  सामान्य उपयोग के बारे में बताया है। 


क्या लिवर के लिए सुरक्षित है ?

हाँ यह दवा लिवर के लिए सुरक्षित है। 

क्या इस दवा को प्रेग्नेंट महिलाएं और स्तनपान कराने वाली माताएं ले सकती है ?

हाँ  डॉक्टर परामर्श पर ले सकती है। 

 क्या h vit biotin tablets किडनी के लिए सुरक्षित है ?

जी हा, सुरक्षित चिकित्सक से सलाह अनिवार्य। 

क्या यह  मानसिक समस्याओं के इलाज में  इस्तेमाल की जा सकती है?

नहीं 

h vit biotin tablets का सेवन के दौरान वाहन चला सकते है ?

हाँ 

क्या किसी खाद्य पदार्थ के साथ साइड इफ़ेक्ट करता है ?

नहीं , लेकिन डॉक्टर से पूछे अवश्य। खासकर जब किसी पदार्थ से एलर्जी हो।