Hamdard Sharbat Toot siyah-हमदर्द शरबत तुत सियाह के फायदे, खुराक, कीमत और नुकसान

Hamdard Sharbat Toot siyah-हमदर्द शरबत तुत सियाह के फायदे, खुराक, कीमत और नुकसान


 Hamdard Sharbat Toot Siyah पेट की समस्याओं के इलाज के लिए एक यूनानी उपचार है इसके अतिरिक्त यह मधुमेह, हृदय संबंधी विकार, एलर्जी जैसे अन्य मामलो में भी उपयोगी साबित होती है। इस लेख में जानिए शरबत तुत सियाह के फायदे, सेवन का तरीका, कीमत और नुकसान।  

यह एक ओवर द काउंटर(OTC) उत्पाद है, जिसे खरीदने के लिए डॉक्टर की पर्ची नहीं चाहिए।

युनानी तुत सियाह हर्बल शर्बत है जिसे प्रत्येक युनानी हमदर्द ,  देहलवी, रेक्स आदि कंपनी बनाती है। 

हमदर्द शरबत तुत सियाह के घटक - Composition of Hamdard Sharbat siyah in hindi

  • शरबत तूत सियाह को मुख्य सामग्री शहतूत है यह निम्न कार्य के लिए उपयोगी होता है -
  • इसमें मौजूद एजेंट शरीर की सूजन को काम करते है। इसमें होमियोस्टैसिस जिसमे कोई अंग का कार्य असमान हो जाता है को नियंत्रित करने वाले होमियोस्टैसिस तत्व उपस्थित होते है। 
  • शहतूत का उपयोग ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और फ्री रेडिकल्स की सक्रियता को कम करने के लिए भी किया जाता है।  

शरबत तूत सियाह के स्वस्थ उपयोग और फायदे – Hamdard Sharbat Toot Siyah Benefits  & Uses in hindi

    • शरबत तूत सियाह एक प्रभावी और समय पर परीक्षण किया गया हर्बल शर्बत है,
    • दस्त, बदहजमी, पेट में गैस,  कब्ज, पेचिश और अन्य पेट संबंधी रोगो के इलाज में सहायक है। 
    • छाती(chest) में हुए जमाव से राहत देता है। 
    • गले में दर्द और सूजन के से राहत पाने में मददगार। 
    • आवाज़ की पिच को बेहतर बनाये। 
    • श्वसन संबंधी विकारों में समाधान कर सकता है। 


    शरबत तूत सियाह की खुराक और इस्तेमाल का तरीका - Dosages of hamdard sharbat toot siyah in hindi

    शरबत तूत सियाह को 25 मिली दिन में एक बार कभी भी ले सकते है। 

    शरबत तूत सियाह की क्या कीमत है ? - Price of amdard sharbat toot siyah in hindi

    500 ml की कीमत 143 रूपये हो सकती है।  प्राइस में बदलाव संभव है।  इसे यूनानी और आयुर्वेद दवाखाने से ले सकते है इसे अलावा ऑनलाइन भी उपलब्ध है। 

    शरबत तूत सियाह  नुकसान - amdard Sharbat Toot Siyah Side Effects in Hindi

    वैसे तो के कोई खास दुष्प्रभाव नहीं है लेकिन अधिक उपयोग से कमजोरी, चक्कर आना उल्टी व  मतली हो सकती है।  इसके अलावा गर्भवती, स्तनपान कराने वाली महिलाये और जो पहले से किसी अन्य रोग से ग्रस्त है और दवाई ले रहे है वे इस्तेमाल पहले अपने डॉक्टर से सलाह ले।