क्या मकरध्वज वटी सुरक्षित है? जानिए इसके फायदे, नुकसान और उपयोग का तरीका

मकरध्वज वटी(Makardhwaj benefits in hindi) को रोग नाशिनी भी कहते है इसमें आंशिक रूप से स्वर्ण का संयोग है। यह खनिजों और विशेष  पौधों से बना हुआ है।  यह विशेष रूप से यौन शक्ति बढ़ाने और दुर्बलता को दूर करने के लिए इसका सेवन किया जाता है लेकिन इसके अन्य बहुत लाभ है जिसे आगे जान सकते है। 

मकरध्वज वटी क्या होती है ?

मकरध्वज वटी एक ऐसी आयुर्वेदिक औषधि है जो यौन विकार दूर कर पौरुष शक्ति को बल देती है,  यह व्यक्ति की अजीर्णता, रक्त दोष आदि को  दूर कर शरीर को स्फूर्ति और ताकत देती है।  आपको यह डाबर, पतंजलि, बैद्यनाथ के ब्रांड में मिल सकती है।   

मकरध्वज वटी में शामिल घटक - ingreadients of makardhwaj in hindi

इसके मख्य सामग्री मकरध्वज, जल, जायफल और कालीमिर्च है 

अन्य  सामग्री कस्तूरी स्वर्ण भस्म, लौह भस्म, चित्रक, पुनर्नवा, बेहड़ा, आमबीज, मोकय, घृतकुमारी  निशोथ, अजवायन, मुक्ताशुक्ति, बिल्व 

 मकरध्वज वटी  के लाभ/उपयोगिता - uses of makardhwaj in hindi

  • पुरुषो का वीर्य बढ़ाये 
  • शीघ्रपतन में लाभ दे 
  • शुक्राणु विकार दूर करे जो नपुसंकता का मुख्य कारण होता है। 
  • वजन बढ़ाये 
  • अतिसार, पेट दर्द, अपच, मदाग्नि आदि उदार रोगो में आराम दे। 
  • कमजोरी दूर करे 
  • मानसिक रूप से मजबूत करे 
  • हड्डियों को बल दे 
  • अप्राकृतिक रूप से मैथुन के वजह से लिंग के ढीलेपन को दूर करे। 
  • यदि अचानक ह्रदय गति बढ़ने की समस्या है तो उसमे भीराहत पहुँचाती है। 
  • यकृत दोष (पीलिया) में लाभदायक 
  • रक्ताल्पता(खून की कमी) को  दूर करे 
  • यह ज्वरनाशक है इसके अलावा उल्टी, दस्त में भी सहायक है। 

क्या मकरध्वज वटी सुरक्षित है ? - is makardhwaj vati safe?

इसके कोई खास दुस्प्रभाव की जानकारी नहीं है निर्देशानुसार सेवन करने से कोई हानि नहीं है, लेकिन बच्चो के लिए यह सुरक्षित नहीं है।  यदि पहले  दवा खा रहे है या बीमारी है तो पहले चिकित्सक से पूछे। 

खुराक - dosage

व्यस्को को - 2 गोली दिन में दो बार, भोजन के बाद, गुनगुने पानी के साथ करीब एक महीने तक लें। 

बुजुर्गो को भी इसी प्रकार 

250 ml - शहद, दूध या मक्खन के साथ 

मकरध्वज वटी के नुकसान

मकरध्वज के कोई खास नुकसान नहीं है यदि अधिक मात्रा में खुराक ले लेते है तो ऐलर्जी, चक्कर आना, सिर भारी होना, स्ट्रेस, स्पर्म फ्लो में कमी हो सकती है। 

मकरध्वज वटी का किस कंपनी का खरीदे और कीमत Makardhwaj vati Price and Brand Name

डाबर मकरध्वज 40s  - 170/-
बैद्यनाथ मकरध्वज 40s - 150/-
कीमते कम या अधिक हो सकती है 

मकरध्वज वटी किसे नहीं देना चाहिए ?

गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाये मकरध्वज वटी न ले 

छोटे बच्चो  को न दे। 

पहले से ही किसी बीमारी से पीड़ित है और दवा ले रहे है तो चिकित्सक परार्मश ले। 

निष्कर्ष 

इस लेख में makardhwaj benefits and uses in hindi की सिर्फ सामान्य जानकरी उपलब्ध कराई गयी है उपयोग से पहले डॉक्टरी सलाह अवश्य ले।