दशमूल क्वाथ इन रोगो में लाभकारी है जानिए उपयोग का तरीका और कीमत

 

दशमूल क्वाथ इन रोगो में लाभकारी है जानिए उपयोग का तरीका और कीमत

dashmool kwath ke fayde aur nuksan दशमूल क्वाथ एक प्रकार का आयुर्वेदिक काढ़ा हैं जिसका उपयोग स्त्री रोग, अनिद्रा, फीवर के लिए किया जाता है . इस आर्टिकल में जानिए  दशमूल क्वाथ के फायदे, नुकसान, सेवन का तरीका, कीमत आदि  के बारे में –

 आयुर्वेद के अनुसार महिलाओं को बच्चे के जन्म के 10 दिनों तक दशमूल क्वाथ(काढ़ा) का सेवन करना चाहिए . इसके अलावा यह सिर व पीठ दर्द, हड्डियों कि मजबूती और अन्य कफ व वात सबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के लिए इसका सेवन किया जाता है जिसके बारे में आगे जानेंगे .

दशमूल क्वाथ के मुख्य घटक dashmool kwath ingredients in hindi

  • पाढ़
  • छोटी और बड़ी कटेरी का पंचांग
  • बेलछाल
  • गंभारी छाल
  • सोनपाठा -छाल
  • अरणी छाल
  • गोखरू का पंचांग या फल
  • प्रिंसिपरणी और शालीपर्णी और का पंचांग

दशमूल क्वाथ के स्वास्थ्य फायदे - dashmool kadha ke fayde in hindi


  • घुटनों के दर्द में
  • पीठ दर्द में
  • तनाव से राहत
  • अवसाद कम करे
  • बुखार, खांसी और सर्दी
  • मुंह सूखने पर या जब अधिक प्यास लगने पर  
  • पाचन तंत्र को फिट बनाने में
  • कमजोरी को दूर करे
  • महिलाओं कि प्रसव के बाद कि कमजोरी के लिए

दशमूल क्वाथ इन रोगो में उपयोगी है - dashmool kwath uses in hindi


§   दशमूल क्वाथ में पीपल का चूर्ण मिलाकर सेवन करने से सन्निपात ज्वर में लाभ मिलता है।

 दशमूल क्वाथ को पोहकर मूल चूर्ण या अरंडी की जड़ में मिलाकर पीने से खासी, बुखार  समस्याएं दूर कर प्रतीक्षा प्रणाली मजबूत होती हैं।

§  पक्षाघात रोग में लाभ पाने के लिए दशमूल क्वाथ के काढ़े में हींग और सेंध सेंधा नमक मिलाकर पीने से बहुत फायदा होता है।


§  तनाव और अवसाद को करने के लिए इस काढ़े को अवश्य ले .


§  धनुस्ताम्भं रोग में दशमूल काढ़ा पीने से लाभ तो मिलता ही है लेकिन इसके साथ ही सरसों का तेल भी मालिश करे


§  गर्भावस्था के बाद होने वाली शारीरिक कमजोरी और खून की कमी को दूर करे .


§  पुराने गठिया की पीड़ा को काफी दूर करने में असरदार है .


§  ब्लड प्रेसर को कण्ट्रोल करने के लिए दशमूल क्वाथ का उपोग करेहै।


दशमूल क्वाथ की सेवन कैसे करे ?

5 ग्राम काढ़े या क्वाथ को 400 ml पानी में डालकर 100 ml पानी रह जाने तक उबले . इसके बाद छान कर सुबह खाली पेट और शाम को भिजन के एक घंटा पहले ले .

दशमूल क्वाथ कहां से खरीदें

इसे अपने नजदीकी आयुर्वेदिक स्टोर से या ऑनलाइन द्वारा भी ऑर्डर करके प्राप्त कर सकते हैं. अमेज़न द्वारा खरीदने के लिए -

  • वैद्यनाथ 450 मिली
  • डाबर 450 मिली 
  • पतंजलि दशमूल क्वाथ चूर्ण 100 ग्राम 

नोट – कीमत कम  हो सकती है।

दशमूल क्वाथ  के दुष्प्रभाव 

इसके कोई खास नुकसान नहीं देखे गए है लेकिन अधिक सेवन से डायरिया या पेट दर्द की शिकायत हो सकती है पहले से कोई दवा ले रहे है या रोग है तो पहले डॉक्टर से संपर्क करे। 

 

 मधुकादि हिम(Madhukadi him) के सेहत के लिए फायदे और उपयोग करने का तरीका

Disclaimer : इस लेख में dashmool kwath ke fayde aur nuksan की  सामान्य जानकारी उपलब्ध है . उपयोग करने से पहले चिकित्सक कि सलाह ले .

FAQs

 

प्रश्न - दशमूल क्वाथ का सेवन कितने दिनों अंक करना चाहिए ?

उत्तर – इस काढ़े का उपयोग कम से कम 15 दिनों तक करे उसके बाद कुछ दिन विश्राम कर-कर ले .

 

प्रश्न – दशमूल काढ़े के सेवन के समय किन चीजों से परहेज करना चाहिए ?

उत्तर – इस काढ़े का सेवन करने के दौरान शराब और अधिक तेल मसाला न खाये .