जानिए Zincovit Tablet uses, benefits और side effects in hindi



जिनकोविट दवा क्या है - zincovit tablet kya hai

जिनकोविट(Zincovit) एक मल्टीविटामिन टेबलेट है जिसमें जिंक, विटामिन और एसेंशियल मिनिरल्स सक्रिय रूप से होते है । यह एक न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट है। इसमें पाया जाना वाला सेलेनियम प्रतीक्षा को मजबूत करता है। 

इसके अलावा यह शरीर में न्यूरोपैथी को रोकने, खनिज और विटामिन की कमी को पूरा करता है।  इसे सिर्फ डॉक्टर द्वारा पर्चे पर यानि प्रिस्क्रिप्शन ड्रग के तौर पर लिखने के बाद दिया जाता है। 

इस दवा को व्यक्ति का प्रतीक्षा प्रणाली (इम्मून सिस्टम) बढ़ाने के लिए दिया जाता है। इसमें आयोडीन, मैग्नीशियम, कॉपर, फोलिक एसिड, विटामिन बी 1, विटामिन बी 2, विटामिन बी 3, विटामिन बी 5, विटामिन बी 6, विटामिन बी 12, विटामिन सी, विटामिन डी 3, विटामिन डी 3 ई, बायोटिन युक्त होता है। 

6 वर्ष से कम आयु के बच्चो के लिए इसे प्रिस्क्राइब नहीं किया जाता है।  यह ड्राप, सिरुप और सीएल सिरप के रूप में भी उपलब्ध होता है 

जिनकोविट दवा से शरीर को होने वाले उपयोगिता/फायदे - uses and benefits of zincovit in hindi

जिनके शरीर में आयरन की कमी है। 

जनके शरीर की इम्युनिटी बेहतर नहीं है। 

गर्भवती महिलाओं के लिए 

इम्यून सिस्टम को बेहतर करे 

आयरन की कमी दूर करें 

तंत्रिका की शिथिलता का इलाज करे

शरीर में विटामिन्स की कमी को पूरा करे 

भूख बढ़ाये 

शरीर की कमजोरी दूर करे 

शरीर के ऊतकों(टिशूज) को रिपेयर करे और विकास करे। 

क्रोनिक डिसीज में यह टेबलेट फायदेमंद है। 

गठिया और हार्ट के लिए भी लाभकारी 

सर्जरी के बाद उसकी रिकवरी के लिए

कमजोर हड्डियों के लिए

त्वचा रोग के इलाज के लिए

बालों के झडने को रोकने के लिए

किसी बीमारी से उबरने के बाद के लिए

वजन घटाने के लिए डॉक्टर द्वारा सुझाव देने पर

सावधानियां 

यदि इस दवा से एलर्जी हो रही है तो न खाये। 

जब डॉक्टर लिखे तभी इस दवा को ले स्वयं से नहीं। 

इस दवा के सेवन करने के दौरान शराब और नशीले पदार्थ का उपभोग न करे। 

जिनकोविट साइड इफेक्ट्स - side effects of Zincovit in hindi

जो महिलाये एक हफ्ते की प्रेग्नेंट है वे जब का सेवन करती है तो उनके भ्रूण(एम्ब्रियो) को लेवल कैल्शियम (हाइपोकैल्शिमिया) की समस्या हो सकती है। इसे तभी जब इसकी आवश्यकता हो यदि जरुरत होगी तो आपका डॉक्टर आपको  प्रिस्क्राइब करेगा। 

पेशाब का गाढ़ा होना। 

नींद कम या अधिक हो सकती है।

मांसपेशियों में कमजोरी लग सकती है।

कई लोगो को इस टेबलेट से उल्टी, मितली और सांस लेने में तकलीफ हो सकती है 

 इन दवाओं के साथ जिनकोविट लेने से रिएक्शन हो सकता है -
  • वारफरिन (Warfarin)
  • कॉलेस्टिपोल (Colestipol)
  • फ्लोरोरासिल (Fluorouracil)
  • कैपेसिटाबाइन(Capecitabine)
  • कोविसेवेलम (Colesevelam)
  • डिकामारोल (Dicumarol) दवाओं के साथ रिएक्शन होने की संभावना होती है। 
निष्कर्ष

इस लेख में जिनकोविट दवा के उपयोगिता, फायदे और साइड इफेक्ट्स बताए गए है जो सामान्य जानकारी उपलब्ध कराते है। दवा के प्रयोग से पहले चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें।

fAQs 

Q- लंबे समय तक जिनकोविट लेने से हार्ट(जिगर) प्रभावित होता है।
Ans- वैसे तो इसे एक दिन में केवल एक टेबलेट लेनी होती है

Q- जिनकोविट का मूल्य(प्राइस) कितना है ?
Ans- मार्केट में यह 90 से100 तक 10 tablet मिलती है।

Q- जिनकोविट प्रकार की दवा है ?
Ans- यह मल्टी मिनिरल और मल्टी विटामिन की दवा है।

Q- जिनकोविट रूप में आती है ?
Ans- यह टैबलेट, सिरप और ड्रॉप के प्रपत्र में आती है।

Q- जिनकोविट दवा किसके द्वारा निर्मित है ?
Ans- यह एपेक्स laboratories privet limited द्वारा निर्मित है।

Q- क्या जिनकोविटदवा भारत में कानूनी(लीगल) है ?
Ans- हां! यह दवा भारत में लीगल(कानूनी) है।