555 manifestation technique in hindi को कैसे प्रयोग करे

555 manifestation technique in hindi को कैसे प्रयोग करे


555 law of attraction in hindi - लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन के अंतर्गत मेनिफेस्टेशन(अभिव्यक्ति) के लिए बहुत सी तकनीक का प्रयोग किया जाता है और उन्ही में से एक है 555 टेक्निक जिसके द्वारा अपनी किसी भी इच्छा को यूनिवर्स/ब्रह्माण्ड में भेजते है।  हमे एक इच्छा के लिए एक ही टेक्निक को अपनाना चाहिए और उस पर विश्वास करना होगा, तभी वह कार्य करेगा। 

55x5 पद्धति का उद्देश्य आपके विचार पैटर्न को बदलना और उन्हें आपकी प्रबल इच्छा की ऊर्जा आवृत्ति(फ्रेक्वेंसी) के साथ जोड़ना है।

नंबर 5  बहुत ही मजबूत नंबर है। यह ट्रांसफॉर्मेशन, डिवेलपमेंट और चेंजस को दर्शाता है।

55x5  टेक्निक क्या होती है इसे कैसे करें -what is 555 manifestation method and how is use it in hindi?

यह लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन की टेक्निक है जिसके इस्तेमाल हम अपनी इच्छा पूर्ति के लिए करते है। इस तकनीक में अपनी इच्छा को लगातर पांच दिनों तक, हर दिन 55 बार लिखना होता है।  इस बात ध्यान रखना होता है की जो भी लिख रहे है उसे प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस में लिखे जैसे आप को कोई गाड़ी चाहिए तो लिखे "मुझे वह गाड़ी मिल रही है" 

555 पद्धति ने अपनी सादगी,  तेज परिणाम, कम समय सीमा और प्रभावशीलता के कारण अधिक लोकप्रियता हासिल की।  55x5 =275  गुना लिखने पर आपके अवचेतन मन इस इच्छा के लिए युक्तिसंगत( rationalize) होने लगता है। आकर्षण का नियम कैसे काम करता है जिससे सबकुछ पा सकते है-law of attraction use in hindi

निकोला टेस्ला 369 विधि क्या है और इसका उपयोग कैसे करें?

 55x5 मेनिफेस्टेशन टेक्निक का यूज़ करते समय ध्यान देने योग्य बाते 

1- हर दिन 55 बार अपनी इच्छा को लिखे। 

2- पांच दिनों तक लिखें। 

3- बेहतर होगा कि छोटे गोल ही बनाये।  जिससे जब वह चाहत पूरी हो जाये तो आपमें विश्वास बढ़ेगा। 

4- केवल प्रबल इच्छा को लिखे जिसे वास्तव में पूरा करना चाहते हो, न की वह जिसमे कोई अनुभूति ही न हो। 

5- सिर्फ पॉजिटिव इच्छा के बारे में ही लिखे न कि नेगेटिव, इससे आप का भी अनहित हो सकता है। 

6- लिखते समय बार-बार उठे नहीं। 

7- पांच दिन बाद लेट जो कर दे यानि अब इस विश के बारे अधिक न सोचे कि पूरी होगी या नहीं। 

8- एक इच्छा के लिए सिर्फ एक ही मेथड(technique) का उपयोग करें। 

माइंडफुलनेस मेडिटेशन क्या है, कैसे करे और लाभ - mindfulness in hindi

यदि आप अपनी सही वाइब्रेशन में नहीं है तो और सोच रहे है कि आपकी इच्छा पूरी हो जाये तो यह नहीं हो सकता है।  किसी भी सपने या इच्छा को मैनिफेस्ट करने का यह अर्थ बिल्कुल भी नहीं है की आप सिर्फ टेक्निक्स को पूरा करे और इच्छा पूर्ण हो जाएगी।  आपको अपने अंदर उस इच्छा के लिए ऐसी vibe बनाये रखना है कि आप ब्रह्माण्ड पर विश्वास करते है और आपकी विश की प्रक्रिया चल रही है उसे आपके आना ही है। 

निष्कर्ष 

555 लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन तकनीक का प्रयोग अपनी सकारात्मक इच्छा की पूर्ति के लिए करे न कि दुसरो को समस्या देने के लिए।  यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी देता है।