Top Viz eye drops और capsule की उपयोगिता, फायदे और सावधानियां



Top Viz eye drops & capsule benefits and uses in Hindi इस ड्रॉप का उपयोग आंखो कि रौशनी को बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसे वे लोग अधिक इस्तेमाल करते है जो कंप्यूटर पर अधिक देर कार्य करते है या जिन्हें निर्जिलिकरण और संवेदन शीलता की प्रॉब्लम होती है ।

 इस ड्रॉप में एसेंशियल ऑयल, अर्क, विटामिन शामिल है। यह आपकी आंखो की रौशनी बढ़ाएगी या नहीं इसके लिए कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि जितनी रौशनी जा चूकी वह कैसे वापस आएगी लेकिन जितनी बची है उनके लिए प्रभावी हो सकता है।

मुख्यता, यह जिनकी आंखे सेंसिटिव है, आंखो से पानी आता है, ड्राई आईज (सूखी आंखो) के लिए, खुजली, जो लोग लोग कंप्यूटर और लैपटॉप पर देर तक कार्य करते उनके लिए है। यह आंखो की सेल्स के खून को पतला करे जिससे वे भली प्रकार से कार्य कर सके। यह कैप्सूल रूप में भी आती है जो कि शाकाहारी होती है।  


Top viz eye drop ke benefits and uses in hindi 

आंखो को थकान से राहत दे।

बची हुई प्राकृतिक रौशनी के लिए।

आंखो की कोशिकाओं के खून को पतला करे।

ड्राई आईज में राहत दे।

दूर तक देखने की दृष्टि बढ़ाए।

रात को देखने शक्ति में कमी आ गई तो उसे भी ठीक करने में फायदेमंद।

Top Viz eye drops पाए जाने वाले ingredient इन हिंदी 

Liutin- यह आंखो में पाया जाना वाला कैरोटीनॉयड है जो आंखो को अल्ट्रा वायलेट रेज से बचाता है। यह एक तरह से सूरज कि रौशनी को आंखो में पड़ने से पहले फिल्टर के रूप में कार्य करता है।

विटामिन बी 2- यह भी आवश्यक एंटीऑक्सिडेंट है और आंखो के लिए अच्छा होता है।

विटामिन ई - यह उन सेल्स की सुरक्षा करता है जो ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करती है क्योंकि इस तनाव से आंखो पर बुरा प्रभाव पड़ता है। 

विटामिन ए - जैसा कि सभी जानते है विटामिन ए आंखो कि कार्निया को स्वस्थ बनाता है, रंतौंधी होने से बचाता है और सूखी आंखो से राहत  देता है।

Zeaxanthin - yah आंखो के लिए एक विटामिन है।  आंखो। को free radicals के प्रभाव से बचाता हैं।

इसमें अदरक का रस मिश्रण है जो आंखो के दबाव को कम करता है साथ ही ब्लड circulation बेहतर करता है।

इस ड्रॉप में ब्लू बेरी का अर्क शामिल है। यह अर्क मोतियाबिंद होने की क्षमता को  कम करने में सहायक है।

रोज हिप को भी इसमें प्रयोग किया गया है इससे आंखो का लाल होना और थकान दूर होती है।

आई ब्राइट जड़ीबुटी का रस इस ड्रॉप में डाला गया है इससे आंखो कि दृष्टि में सुधार होता है। यह बूटी fatty acid और  tanin से युक्त होता है।

इसके अलावा इसमें विटामिन बी6, विटामिन सी पाया जाता है जो आंखो कि दृष्टि के लिए फायदेमंद है।

Top viz eye drop का उपयोग करते समय सावधानी(precaution) 

  • ड्रॉप डालने के बाद हाथ अवश्य धोए।

  • बच्चो की पहुंच से दूर रखे।

  • ड्राई place par रखे।

  • कोई विशेष दवाई खा रहे जैसे हार्ट की, किडनी की तो इसकी कैप्सूल खाने और ड्रॉप डालने से पहले चिकित्सक से सलाह ले।

  • Top viz eye drops के  benefit कई है , लेकिन अधिक मात्रा में आँखों में डालने से परेशानी हो सकती है  , इसलिए कृपया अपने डॉक्टर की ही सलाह ले। 

  • आई ड्रॉप के लेबल पर देखे यदि फ्रिज में रखने को कहा गया है तो ही रखे।

  • इस ड्रॉप को डालने पर एलर्जी की कोई जानकारी नहीं है कृपया डॉक्टर से संपर्क करे।


जब ड्रॉप को आंखो में डाले तो थोड़ी कुछ ना करे, हो सकता ड्रॉप डालने के कुछ वक्त तक धुंधला दिखाई दे।

डॉक्टर द्वारा परामर्श करने के बाद ही यह ड्रॉप ले, वे आपको दिन में कितनी बार लेना है, बताएंगे।

स्तनपान कराने वाली महिला और स्तनपान करने वाली डॉक्टर से पूछ कर ही ड्रॉप आंखो में डाले।

Top viz eye drops dosage in hindi 


top viz capsule को भोजन करने के 15 मिनट पहले दिन में 2 बार इसका उपयोग करने को कहा जाता है । 

लेकिन , Top viz eye drops का प्रयोग और मात्रा जानने  के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श जरुर करे या लेबल देखे। क्यूंकि डॉक्टर आपकी जरुरत के हिसाब से खुराक निश्चित करेंगे। 

यह एक आयुर्वेदिक दवाई है , तो इसका प्रयोग सभी आयु वर्गों वाले कर सकते है। 

निष्कर्ष

इस लेख में top viz drop and capsul ki उपयोगिता, फायदे और सावधानी बताई गई है। प्रयोग से पहले चिकित्सक परामर्श अति आवश्यक है।